साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने कुछ समय पहले अपने तलाक की घोषणा की थी. इस कपल ने शादी के 18 साल बाद अलग होने का फैसला किया था वही इस कपल के दो बेटे है एक दूसरे से तलाक लेने के बाद भी ये कपल अपने दोनों बच्चों की साथ में को-पेरेंटिंग कर रहे है. धनुष ऐश्वर्या से पहले भी कई ऐसे सेलेब्स है जिन्होंने तलाक के बाद भी अपने बच्चों की को-पेरेंटिंग की तो आइये जानते है.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी साल 2000 में हुई थी, लेकिन दोनों के बीच शादी के कुछ समय बाद सही नहीं रहा जिसके चलते शादी के 14 साल बाद दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया था. इनके दो बच्चे ऋहान और ऋदान है. एक दूसरे से तलाक लेने के बाद भी इस कपल ने अपने बच्चों की को-पेरेंटिंग जारी रखी. ऋतिक-सुजैन अपने बच्चों के साथ कभी पिकनिक, कभी वेकेशन तो कभी आउटिंग पर साथ जाते दिखते है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका को अपने करियर के शुरुआत में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भाई बॉलीवुड एक्टर अरबाज़ ख़ान से प्यार हुआ था जिसके बाद दोनों ने शादी की. एक दूसरे के साथ 19 साल तक रहने के बाद साल 2016 में दोनों ने अचानक से एक दूसरे से तलाक ले लिया. इस कपल का एक बेटा भी है जिसकी कस्टडी मलाइका को मिली लेकिन मलाइका और अरबाज समय-समय पर बेटे अरहान के साथ वक्त बिताते हैं. वही तालक के बाद मलाइका बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही है और अरबाज़ खान इतालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे है.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट सुपर स्टार आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी लेकिन साल 2002 में शादी के 16 साल बाद अमीर खान ने रीना दत्ता से तलाक ले लिया था. आमिर और रीना के दो बच्चे है. रीना से तलाक लेने के बाद भी आमिर ने दोनों बच्चों की को-पेरेंटिंग की ताकि बच्चों को पिता की कमी महसूस नहीं हो.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने पिछले साल अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लेने का ऐलान किया था. आमिर और किरण के तलाक की खबर फैन्स के लिए काफी शॉकिंग थी. कपल ने 2005 में शादी की थी और शादी के 16 साल दोनों अलग हो गए. कपल का एक बेटा आजाद भी है. तलाक के बाद आमिर और किरण दोनों ही बेटे की को- पैरेंटिंग कर रहे हैं और अक्सर दोनों बेटे के साथ नजर आते हैं.
बॉलीवुड एक्टर फरहान और उनकी पहली पत्नी अधुना ने करीब 17 साल शादी में रहने के बाद अचानक से साल 2017 में अलग होने का फैसला लिया. कपल की दो बेटियां है जिनकी कस्टडी अधुना को मिली लेकिन फरहान अधुना के साथ मिलकर बेटियों की को-पेरेंटिंग करते हैं. वही अभी हाल ही में फरहान ने सिंगर शिबानी दांडेकर संग शादी रचाई है.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल करीब 20 साल शादी में रहने के बाद साल 2019 में अपनी पत्नी मेहर जेसिया से अलग हुए. इस कपल की दो बेटियां है, जिनकी को-पेरेंटिंग तलाक के बाद भी दोनों ने जारी रखी. मेहर से तलाक लेने से पहले ही अर्जुन मॉडल गैब्रिएला को डेट कर रहे थे वही तलाक से पहले ही अर्जुन ने अनाउंस किया था कि उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला मां बनने वाली हैं और जुलाई 2019 में उनके घर बेटे का जन्म हुआ था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…