धनुष-ऐश्वर्या से फरहान-अधुना तक इन सेलिब्रिटी कपल ने तलाक के बाद की बच्चों की को-पेरेंटिंग

Bollywood celebs

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने कुछ समय पहले अपने तलाक की घोषणा की थी. इस कपल ने शादी के 18 साल बाद अलग होने का फैसला किया था वही इस कपल के दो बेटे है एक दूसरे से तलाक लेने के बाद भी ये कपल अपने दोनों बच्चों की साथ में को-पेरेंटिंग कर रहे है. धनुष ऐश्वर्या से पहले भी कई ऐसे सेलेब्स है जिन्होंने तलाक के बाद भी अपने बच्चों की को-पेरेंटिंग की तो आइये जानते है.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान (Hrithik Roshan and Sussanne Khan)

Hrithik Roshan and Sussanne Khan did co-parenting after divorce

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी साल 2000 में हुई थी, लेकिन दोनों के बीच शादी के कुछ समय बाद सही नहीं रहा जिसके चलते शादी के 14 साल बाद दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया था. इनके दो बच्चे ऋहान और ऋदान है. एक दूसरे से तलाक लेने के बाद भी इस कपल ने अपने बच्चों की को-पेरेंटिंग जारी रखी. ऋतिक-सुजैन अपने बच्चों के साथ कभी पिकनिक, कभी वेकेशन तो कभी आउटिंग पर साथ जाते दिखते है.

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान (Malaika Arora and Arbaaz Khan)

Malaika Arora and Arbaaz Khan
Malaika Arora and Arbaaz Khan did co-parenting after divorce

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका को अपने करियर के शुरुआत में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भाई बॉलीवुड एक्टर अरबाज़ ख़ान से प्यार हुआ था जिसके बाद दोनों ने शादी की. एक दूसरे के साथ 19 साल तक रहने के बाद साल 2016 में दोनों ने अचानक से एक दूसरे से तलाक ले लिया. इस कपल का एक बेटा भी है जिसकी कस्टडी मलाइका को मिली लेकिन मलाइका और अरबाज समय-समय पर बेटे अरहान के साथ वक्त बिताते हैं. वही तालक के बाद मलाइका बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही है और अरबाज़ खान इतालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे है.

आमिर खान और रीना दत्ता (Aamir Khan and Reena Dutta)

Aamir Khan and Reena Dutta
Aamir Khan and Reena Dutta did co-parenting after divorce

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट सुपर स्टार आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी लेकिन साल 2002 में शादी के 16 साल बाद अमीर खान ने रीना दत्ता से तलाक ले लिया था. आमिर और रीना के दो बच्चे है. रीना से तलाक लेने के बाद भी आमिर ने दोनों बच्चों की को-पेरेंटिंग की ताकि बच्चों को पिता की कमी महसूस नहीं हो.

आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan and Kiran Rao)

Aamir Khan and Kiran Rao did co-parenting after divorce

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने पिछले साल अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लेने का ऐलान किया था. आमिर और किरण के तलाक की खबर फैन्स के लिए काफी शॉकिंग थी. कपल ने 2005 में शादी की थी और शादी के 16 साल दोनों अलग हो गए. कपल का एक बेटा आजाद भी है. तलाक के बाद आमिर और किरण दोनों ही बेटे की को- पैरेंटिंग कर रहे हैं और अक्सर दोनों बेटे के साथ नजर आते हैं.

फरहान अख्तर और अधुना (Farhan Akhtar and Adhuna Akhtar)

Farhan Akhtar and Adhuna Akhtar
Farhan Akhtar and Adhuna Akhtar did co-parenting after divorce

बॉलीवुड एक्टर फरहान और उनकी पहली पत्नी अधुना ने करीब 17 साल शादी में रहने के बाद अचानक से साल 2017 में अलग होने का फैसला लिया. कपल की दो बेटियां है जिनकी कस्टडी अधुना को मिली लेकिन फरहान अधुना के साथ मिलकर बेटियों की को-पेरेंटिंग करते हैं. वही अभी हाल ही में फरहान ने सिंगर शिबानी दांडेकर संग शादी रचाई है.

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया (Arjun Rampal and Mehr Jesia)

Arjun Rampal and Mehr Jesia
Arjun Rampal and Mehr Jesia did co-parenting after divorce

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल करीब 20 साल शादी में रहने के बाद साल 2019 में अपनी पत्नी मेहर जेसिया से अलग हुए. इस कपल की दो बेटियां है, जिनकी को-पेरेंटिंग तलाक के बाद भी दोनों ने जारी रखी. मेहर से तलाक लेने से पहले ही अर्जुन मॉडल गैब्रिएला को डेट कर रहे थे वही तलाक से पहले ही अर्जुन ने अनाउंस किया था कि उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला मां बनने वाली हैं और जुलाई 2019 में उनके घर बेटे का जन्म हुआ था.

Related posts