साल 2021 में बॉलीवुड से टेलीविज़न तक के कई नायाब सितारे इस दुनिया को अलविदा कर गए. इन सितारों का इस तरह से अलविदा कर देना सभी के लिए काफी झटकेदार रहा. आइए जानते है इस साल ऐसे कौन कौन से नायब सितारें हमारे बीच से चले गए.
दिलीप कुमार (Dilip Kumar)
हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था. फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाने वाले दिलीप साहब खराब तबीयत के कारण इस साल 30 जून को अस्पताल में भर्ती हुए थे.
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)
टीवी और फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का इस दुनिया से अचानक जाना बेहद शॉकिंग था. दिल का दौरा पड़ने के कारण इस साल 2 सितंबर को सिद्धार्थ इस दुनिया को अलविदा कह गए.
सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri)
टीवी और फिल्म की दिग्गज एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का 75 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. इसके पहले वे काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. पिछले साल उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी हो चुका था.
अमित मिस्त्री (Amit Mistry)
टीवी और फिल्म जगत के मशहूर सितारे अमित मिस्त्री का भी इस साल निधन हो गया था. 23 अप्रैल को हार्ट अटैक आने की वजह से अमित का निधन हुआ था. फिल्म एक चालीस की लास्ट लोकल, शोर इन द सिटी, 99, यमला पगला दीवाना, ए जेंटलमैन में अमित ने अहम किरदार निभाए.
रिंकू सिंह निकुंभ (Ryinku Singh Nikumbh)
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में नजर आई रिंकू सिंह निकुंभ भी इसी साल दुनिया को छोड़ गईं. रिंकू का निधन मात्र 35 साल की उम्र में हो गया था.
राज कौशल (Raj Kaushal)
बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति और डायरेक्टर राज कौशल का निधन इसी साल 30 जून को हो गया है. राज कौशल का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ था.
राजीव कपूर (Rajiv Kapoor)
एक्टर और फिल्ममेकर राजीव कपूर का इसी साल 9 फरवरी को निधन हो गया था. राजीव कपूर के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को झटका लगा था.
पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar)
कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार का 29 अक्टूबर को निधन हो गया था. दिल का दौरा पड़ने की वजह से एक्टर ने 46 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था.