सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर विनोद मेहरा तक इन सितारों को हमने हार्ट अटैक की वजह से कम उम्र में खोया है

Actor Who died from heart attack

कहते हैं मौत कब आ जाए पता नहीं चलता है। जिंदगी कब हमारा साथ छोड़ दे बोला नहीं जा सकता। कुछ लोग होते हैं जिनकी उम्र बहुत होती है लेकिन वह जी नहीं पाते हैं वही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बहुत ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह देते है। लेकिन वह कम उम्र में ही इतना नाम कमा लेते हैं की दुनियां उनको याद रखती है। ऐसे ही लोगों में शामिल हैं हमारे सेलीब्रिटी जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में हार्ट अटैक की बजाय से दुनिया छोड़ दी है।लेकिन आज भी वह लोगों के दिलों में जिंदा है तो चलिए जानते हैं ऐसे सेलिब्रिटी के बारे में।

सिद्धार्थ शुक्ला(sidharth shukla)

sidharth shukla
सिद्धार्थ ने कम उम्र में ही दुनियां को अलविदा कह दिया था

बिग बॉस फेम (Big Boss) और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया था. सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र 40 के पास थी और वह अपनी मां के साथ रहते थे. सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया था

दिव्या भटनागर(divya bhatnagar)

divya
ये रिश्ता फेम दिव्या भटनागर की कोविड के टाईम मौत हुई थी

ये रिश्ता क्या कहलाता है”,”उड़ान” और “तेरा यार हूं मैं” जैसे कई टीवी सीरियल्स में नजर आने वाली दिव्या ने अपनी अलग पहचान बनाई. इनका निधन भी दिल का दौरा पड़ने से हुआ था.

पुनीत(actor puneet)

Puneet
पुनीत राजकुमार की मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी

पुनीत राजकुमार की मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी.कन्नड़ फिल्मों में जान डालने वाले साउथ के बहुत बड़े एक्टर पुनीत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

सिंगर केके(kk)

singer kk
सिंगर केके की कोविड के टाईम ही हार्ट अटैक से मौत हुई थी

सिंगर केके के गाने आज भी हर किसी की जुंबा पर है. केके ने भी स्टेज पर गाना गाते गाते दुनिया को अलविदा कह दिया था. केके को भी दिल का दौरा पड़ा था।

Malaika Arora mother birthday

दीपेश भान(dipesh bhan)

dipesh bhan
दीपेश भान की भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी

भाभी जी घर पर है, यह बहुत ही फेमस टीवी सीरियल है. इसके एक्टर मलखान सिंह के नाम से मशहूर दीपेश भान को भी हार्ट अटैक आया था और उनका निधन हो गया था.

राज कौशल(raj koshal)

raj koshal
राज कौशल का निधन हार्ट अटैक आने से हुआ था

निर्माता-निर्देशक राज कौशल के निधन की खबर को सुनकर लोग सदमें में आ गए थे। राज कौशल का निधन हार्ट अटैक आने से हुआ था। राज ने मरने से एक दिन पूर्व दिन अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। इसके बाद उसी रात को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई।

इंदर कुमार(inder Kumar)

Inder Kumar
इंदर कुमार बेहद ही कम उम्र में दुनिया को छोड़ गए

सलमान खान के साथ फिल्म ‘वॉन्टेड’ में काम करने वाले अभिनेता इंदर कुमार बेहद ही कम उम्र में दुनिया को छोड़ गए थे। 4 जुलाई 2017 को 43 साल की उम्र में उनका निधन नींद के दौरान हार्ट अटैक के आने से हुआ था।

संजीव कुमार(sanjeev kumar)

sanjeev kumar
संजीव कुमार उनकी मौत के दौरान 48 साल के साल थे

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रहे संजीव कुमार ने फिल्म शोले में अपने खास अभिनय से हर किसी के दिल में जगह बना ली थी 6 नवंबर 1985 को उनके अचानक हुई मौत की खबर ने पूरे देश को चौंका दिया था। उस दौरान वो सिर्फ 48 साल के साल थे। कहते हैं, कि उनके परिवार में ज्यादातर लोगों का निधन युवावस्था में ही हो गया था, जिसके चलते संजीव कुमार को भी हमेशा हार्ट अटैक का डर सताता रहता था।

विनोद मेहरा(vindod mehra)

vinod mehra
विनोद मेहरा का निधन बहुत ही कम उम्र में हुआ था

संजीव कुनमार की तरह ही बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अभिनेता विनोद मेहरा को भी बेहद कम उम्र में खो दिया थी। जिस वक्त दिल का दौरा पड़ने की वजह से विनोद मेहरा का निधन हुआ उस वक्त वह सिर्फ 45 साल के थे।

Related posts