Entertainment News

दिव्यांका त्रिपाठी से रुबीना दिलैक तक ये टीवी एक्ट्रेस कमाती है अपने पति से ज्यादा

टेलीविज़न की कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने अपनी मेहनत और अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है और खूब नाम कमाया है. वही इन एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री के एक्टर्स से ही शादी रचाई है लेकिन ये एक्ट्रेस शौहरत और कमाई के मामले में अपनी पत्नी से आगे है. तो आइये आज जानते है कौन कौन सी टीवी एक्ट्रेस ऐसी है जो अपने पति से अधिक कमाई करती है.

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

Rubina Dilaik earns more than her husband

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने छोटी बहू, पुनर विवाह, शक्ति अस्तित्व के एहसास, बिग बॉस और खतरों के खिलाडी जैसे कई हिट शोज में काम किया है.  रुबीना ने साल 2018 में अभिनेता अभिनव शुक्ला से शादी की थी। वही रुबीना अपने पति अभिनव से ज्यादा कमाती हैं और रुबीना को अपने करियर में अभिनय से ज्यादा सफलता मिली है. रुबीना एक एपिसोड के लिए 10-15 लाख रुपये रुपये फीस चार्ज करती हैं।

भारती सिंह (Bharti Singh)

Bharti Singh earns more than her husband

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है  भारती कई पॉपुलर शो को होस्ट भी करती है. वही भारती के पति हर्ष भी पीछे नहीं रहीं. हर्ष एक राइटर हैं और उन्होंने भारती के कई शोज के लिए स्क्रिप्ट्स लिखी है लेकिन उन्हें भारती से कम पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. कपल ने साल 2017 में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे जिसके बाद से हर्ष भी भारती के साथ शो होस्ट करते हैं. लेकिन आज भी भारती की पॉपुलैरिटी हर्ष से ज्यादा है वही भारती रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एपिसोड होस्ट करने के लिए 10-12 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

Dipika Kakar earns more than her husband

दीपिका कक्कड़ इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. दीपिका को टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ से पहचान मिली थी. वही इसी शो के दौरान उनकी मुलाकात अभिनेता शोएब इब्राहिम से हुई थी. जिसके बाद दोनों ने  साल 2018 में शादी की थी. दीपिका को शोएब से अधिक पॉपुलैरिटी मिली है. दीपिका बिग बॉस शो की विजेता भी रह चुकी है वही दीपिका इन दिनों किसी शो में नज़र नहीं आ रही है लेकिन शोएब इन दिनों अजुनी शो में काम कर रहे है हालांकि वो कमाई के मामले में फिर भी दीपिका से पीछे है.  रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका एक एपिसोड के लिए 70 हजार चार्ज करती हैं।

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

Divyanka Tripathi earns more than her husband

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी इस लिस्ट में शामिल है. दिव्यांका त्रिपाठी को टीवी शो ये है मोहब्बतें से घर घर में पहचान मिली थी. इस शो ने दिव्यांका की पॉपुलैरिटी को खूब बढ़ाया था. इस शो में उनके को-स्टार रहे विवेक दहिया से उन्होंने साल 2016 में शादी रचा ली थी. वही पॉपुलैरिटी और कमाई के मामले में दिव्यांका विवेक से आगे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्यांका एक एपिसोड के लिए करीब 1 से 1.5 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

सनाया ईरानी (Sanaya Irani)

Sanaya Irani earns more than her husband

सनाया ईरानी भी टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. सनाया ने टीवी एक्टर मोहित सहगल से साल 2016 में शादी की है. वही सनाया अपने पति मोहित से ज्यादा पॉपुलर हैं और वो टीवी शो के प्रति एपिसोड के लिए 85 हज़ार से 95 हज़ार तक रुपए चार्ज करती है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

1 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

2 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

1 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago