टेलीविज़न की कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने अपनी मेहनत और अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है और खूब नाम कमाया है. वही इन एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री के एक्टर्स से ही शादी रचाई है लेकिन ये एक्ट्रेस शौहरत और कमाई के मामले में अपनी पत्नी से आगे है. तो आइये आज जानते है कौन कौन सी टीवी एक्ट्रेस ऐसी है जो अपने पति से अधिक कमाई करती है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने छोटी बहू, पुनर विवाह, शक्ति अस्तित्व के एहसास, बिग बॉस और खतरों के खिलाडी जैसे कई हिट शोज में काम किया है. रुबीना ने साल 2018 में अभिनेता अभिनव शुक्ला से शादी की थी। वही रुबीना अपने पति अभिनव से ज्यादा कमाती हैं और रुबीना को अपने करियर में अभिनय से ज्यादा सफलता मिली है. रुबीना एक एपिसोड के लिए 10-15 लाख रुपये रुपये फीस चार्ज करती हैं।
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है भारती कई पॉपुलर शो को होस्ट भी करती है. वही भारती के पति हर्ष भी पीछे नहीं रहीं. हर्ष एक राइटर हैं और उन्होंने भारती के कई शोज के लिए स्क्रिप्ट्स लिखी है लेकिन उन्हें भारती से कम पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. कपल ने साल 2017 में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे जिसके बाद से हर्ष भी भारती के साथ शो होस्ट करते हैं. लेकिन आज भी भारती की पॉपुलैरिटी हर्ष से ज्यादा है वही भारती रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एपिसोड होस्ट करने के लिए 10-12 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
दीपिका कक्कड़ इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. दीपिका को टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ से पहचान मिली थी. वही इसी शो के दौरान उनकी मुलाकात अभिनेता शोएब इब्राहिम से हुई थी. जिसके बाद दोनों ने साल 2018 में शादी की थी. दीपिका को शोएब से अधिक पॉपुलैरिटी मिली है. दीपिका बिग बॉस शो की विजेता भी रह चुकी है वही दीपिका इन दिनों किसी शो में नज़र नहीं आ रही है लेकिन शोएब इन दिनों अजुनी शो में काम कर रहे है हालांकि वो कमाई के मामले में फिर भी दीपिका से पीछे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका एक एपिसोड के लिए 70 हजार चार्ज करती हैं।
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी इस लिस्ट में शामिल है. दिव्यांका त्रिपाठी को टीवी शो ये है मोहब्बतें से घर घर में पहचान मिली थी. इस शो ने दिव्यांका की पॉपुलैरिटी को खूब बढ़ाया था. इस शो में उनके को-स्टार रहे विवेक दहिया से उन्होंने साल 2016 में शादी रचा ली थी. वही पॉपुलैरिटी और कमाई के मामले में दिव्यांका विवेक से आगे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्यांका एक एपिसोड के लिए करीब 1 से 1.5 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
सनाया ईरानी भी टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. सनाया ने टीवी एक्टर मोहित सहगल से साल 2016 में शादी की है. वही सनाया अपने पति मोहित से ज्यादा पॉपुलर हैं और वो टीवी शो के प्रति एपिसोड के लिए 85 हज़ार से 95 हज़ार तक रुपए चार्ज करती है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…