आज बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का 54वां जन्मदिन है लेकिन अक्षय के लिए उनका ये जन्मदिन बेहद दुखद है क्योंकि अक्षय ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले अपनी माँ को खो दिया है. अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का कल यानी 8 सितम्बर को 77 साल की उम्र में हीरानंदानी अस्पताल में निधन हो गया था. उनकी मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं. अपनी माँ के निधन के बाद अक्षय बेहद टूट गए है. मां के जाने का गम ऐसा होता है जो भुलाए नहीं भूलता है. अक्षय कुमार से पहले भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे है जो अपनी माँ को खोने का गम महसूस कर चुके है तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन से सेलेब्स शामिल है.
आनंद एल राय (Aanand L. Rai)
आनंद एल राय ने 8 सितम्बर को अपनी माँ को खो दिया है. अक्षय कुमार की मां बुधवार सुबह गुजर गईं और उसी सुबह आनंद एल राय की मां का भी निधन हो गया है. आनंद और उनके भाई रवि अपनी मां के बेहद करीब थे, दोनों के लिए ही ये जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा है। माँ के निधन से आनंद टूट चुके है.
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को अपनी मां श्रीदेवी के निधन से काफी गहरा सदमा लगा था. जान्हवी भी अपनी मां के बेहद करीब थीं और माँ की आकस्मिक मौत ने उन्हें पूरी तरह हिला के रख दिया था. वही बता दे कि माँ के निधन के समय जान्हवी अपनी डेब्यू फिल्म धड़क के रिलीज की तैयारी में लगी थी तभी अचानक से उन्हें मां के निधन की खबर मिली थी. जान्हवी खबर सुनकर सेट पर ही फूट फूट कर रोने लगी थीं और वो आखिरी बार अपनी मां से जाते हुए मिल भी नहीं पाई थीं.
संजय दत्त (Sanjay Dutt)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी मां अभिनेत्री नरगिस दत्त के बेहद करीब थे. संजय दत्त के जीवन पर फिल्म संजू के अनुसार जब संजय को अपनी मां की बीमारी के बारे में पता चला था तो उन्हें गहरा सदमा लग गया था. संजय अपनी मां को बीमार हालत में नहीं देख पाते थे इसी वजह से संजय ने ड्रग्स लेना शुरू किया था। संजय दत्त को उनकी मां के निधन ने काफी बुरी तरह तोड़ दिया था लेकिन उनके पिता ने उन्हें संभाला हालांकि अब उनके पिता भी इस दुनिया को अलविदा कह चुके है.
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)
अर्जुन कपूर बोनी कपूर और मोना कपूर के बेटे है. अर्जुन अपने पिता से ज्यादा माँ के करीब थे. अर्जुन कपूर को माँ मोना के निधन ने गहरा सदमा दे दिया था. जिसके बाद वो खाने में खुशिया ढूंढते थे और इसलिए उस समय उनका काफी वजन बढ़ गया था. मां के जाने के बाद से अर्जुन खुद को काफी अकेला महसूस करने लगे थे, बाद में फिर उन्होंने खुद को संभाला और अपनी छोटी बहन अंशुला का भी ख्याल रखना शुरू किया।
प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar)
राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर को तो अपनी माँ के साथ समय बिताने का भी समय नहीं मिल पाया. प्रतीक को जन्म देने के कुछ समय बाद ही स्मिता पाटिल का निधन हो गया था. प्रतीक अपनी मां के साथ वक्त तो नहीं गुजार पाए लेकिन वो उनके दिल के बेहद करीब हैं. वही प्रतीक बब्बर ने अपनी चेस्ट पर मां ‘स्मिता’ के नाम का टैटू बनवा रखा है. सोशल मीडिया पर अक्सर प्रतीक अपनी माँ की तस्वीरें लगते है.