बॉलीवुड इंडस्ट्री की ग्लैमर से भरी इस रंगीन दुनिया में आपको हर तरह के चेहरे देखने को मिलते है. जहां पर लोग अपनी पहचान बनाकर सफलता की बुलंदियों को छूने की कोशिश करने में लग जाते हैं वही आज हम आपको कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अपना ट्रांसजेंडर करवाया है.
स्वप्निल शिंदे (Swapnil shinde)
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण के डिजाइनर स्वप्निल शिंदे ने खुद के ट्रांसवुमन होने का खुलासा किया है. इसके अलावा उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया है उन्होंने अपना स्वप्निल शिंदे से सायशा शिंदे नाम रख लिया है. स्वप्निल शिंदे ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर इस बात का खुलासा किया. इस फोटो में वे एक लड़की के रूप में दिखाई दे रहे हैं.
बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling)
आइये अब बात करते है मॉडल और एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग की. जेंडर चेंज करने वाली बॉबी का नाम औरत बनने से पहले ‘लिम्का बुक्स ऑफ रिकार्ड्स’ में भी दर्ज हो चुका है. बॉर्बी का जन्म लड़के के रूप में हुआ था और उनके बचपन का नाम पंकज शर्मा था। पंकज लगभग 10 साल तक लड़कों की तरह रहा लेकिन अचानक व्यवहार में परिवर्तन आने के कारण उन्होनें साल 2010 में अपना ट्रांसप्लांट करवाया.
गौरी अरोड़ा (Gauri Arora)
अब हम बात करंगे जानने माने महिला बनने वाली स्लेब्रिटी गौरी अरोडा की. गौरी अरोड़ा बनने वाले गौरव को बचपन से ही लड़कियों की तरह कपड़े पहनने और उनके जैसा बर्ताव करना अच्छा लगता था। गौरी अरोड़ा टीवी शो ‘स्प्लिट्सविला’ में भी नजर आ चुकी हैं. गौरी अरोड़ा एक लड़की बनने से पहले एक हैंडसम लड़का था, लेकिन उनको लड़की का रुप ज्यादा पसंद था इसलिए अपना ट्रांसजेंडर करवा लिया था.
गजल धालीवाल (Gazal Dhaliwal)
बॉलीवुड फिल्म इंड्रस्टी में लेखक और अभिनेत्री के रूप में पहचान बनाने वाली ग़ज़ल धालीवाल नें एक लेखक के रूप में फिल्म “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” से फिल्म करियर की शुरुआत की थी. बचपन से ही उन्हें ऐसा महसूस होता था कि वह लड़की है और इसके बारे में उन्होनें घर वालों को बताया। जिसके बाद उनके कई ऑपरेशन कराये और वह वे मर्द से औरत बने.
शिनाता सांघा (Shinata Sangha)
शिनाता सांघा दक्षिण एशिया की प्रसिद्ध ट्रांसजेंडर मॉडल है. आज के समय में जिनकी कमाई करोड़ों रूपयो की है. शिनाता सांघा कई मशहूर मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह 2010 से 2012 तक लगातार तीन बार विश्व की सबसे सुंदर ट्रांसजेंडर का खिताब भी जीत चुकी हैं. शिनाता पुरुष से महिला बनकर खूब नाम कमाया.
निक्की चावला (Nikki Chawla)
दिल्ली से ताल्लुक रखने वाली निक्की दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वह कभी मर्द हुआ करती थीं। 2009 में जेंडर करवा कर टॉप मॉडल्स बन गई हैं। निक्की चावला का जन्म एक आदमी के रुप में हुआ था. आज निक्की टीवी इंडस्ट्री में काफी मशहूर है.