कंगना से लेकर प्रियंका तक इन एक्ट्रेस ने छोटे शहरों से निकलकर अपनी पहचान बनाई

Small town bollywood actress

बॉलीवुड इंडस्ट्री ऐसी है जहां कई लोग अपना नाम बना चुके है तो कई ऐसे है जो अपना नाम बनाना चाहते है. बॉलीवुड में अपनी जगह पहचान बनाना कोई आसान बात नहीं होती है लम्बे स्ट्रगल के बाद इस इंडस्ट्री में लोगों को पहचान मिलती है. वही बॉलीवुड में कई स्टार ऐसे है जो छोटे शहरों से आये है और आज बॉलीवुड में अपना नाम बना चुके है, लेकिन अपने नाम को बनाने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. तो आइये जानते है इन लिस्ट में कौन कौन से सेलेब्स शामिल है.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

Priyanka Chopra
Priyanka Chopra came out from small towns became popular

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा झारखंड के जमशेदपुर की जन्मी है. प्रियंका की परवरिश यूपी के बरेली शहर में हुई है और यही से प्रियंका मुंबई पहुंची और मिस वर्ल्ड बनी. जिसके बाद प्रियंका ने बॉलीवुड में कदम रखा शुरुआत में प्रियंका को काफी स्ट्रगल करना पड़ा उन्हें काफी ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा था लेकिन अपनी कड़ी मेहनत कर प्रियंका आज ग्लोबल आइकॉन बन चुकी है.

दिशा पटानी (Disha Patani)

Disha Patani
Disha Patani came out from small towns became popular

बॉलीवुड की पॉपुलर हॉटेस्ट एक्ट्रेस दिशा पटानी भी बरेली से ही ताल्लुक रखती हैं. छोटे शहर से निकल कर आयी दिशा ने अपने अभिनय और बोल्ड अवतार से अपनी पहचान बनाई है. दिशा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो को लेकर चर्चा में रहती है वही हाल ही में वे सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म राधे में नजर आई थी.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

Anushka Sharma
Anushka Sharma came out from small towns became popular

यूपी के अयोध्या में जन्मी अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है. अनुष्का शर्मा आर्मी परिवार से ताल्लुख रखती है जिसके चलते कई शहरों में अनुष्का ने अपना बचपन बिताया है. बिना किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड से छोटी शहर से आयी अनुष्का ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है.

राधिका आप्टे (Radhika Apte)

Radhika Apte
Radhika Apte came out from small towns became popular

तमिलनाडु के वेल्लोर से निकली सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस राधिका आप्टे आज फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं। वे सेक्रेड गेम्स, शोर इन द सिटी, बदलापुर जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं.

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat)

Mallika Sherawat
Mallika Sherawat came out from small towns became popular

हरियाणा के रोहतक में एक जाट परिवार में जन्मी फिल्म मर्डर की हीरोइन मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है. मल्लिका फिल्म मर्डर से रातों-रात फिल्म इंडस्ट्री में छा गयी थी. छोटे शहर से आयी मल्लिका उनके बोल्ड अंदाज से रातों रात स्टार बन गयी थी. हालाँकि अब वो बॉलीवुड से दूर गुमनामी में ज़िंदगी बिता रही है.

अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka)

Anupriya Goenka
Anupriya Goenka came out from small towns became popular

असुर, आश्रम जैसी वेब सीरीज के जरिए फेमस होने वाली एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से आती हैं। उन्होंने भी एक शहर से निकलकर मुंबई में अपनी पहचान बनाई है।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut came out from small towns became popular

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ साथ बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती है. कंगना अक्सर किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में बनी रहती है. बॉलीवुड में पॉपुलर हुई कंगना हिमाचल प्रदेश के मनाली की रहने वाली हैं. मनाली से आयी कंगना ने मुंबई में अपना परचम लहराया है.

Related posts