टेलीविज़न में कई एक्ट्रेस ने कई किरदार निभाए है वही कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने ऑन स्क्रीन देवी पार्वती का किरदार निभा कर दर्शकों के दिल में अपनी देवी की छवि बनाई है. तो आइये जानते है किन किन टेलीविज़न एक्ट्रेस ने ऑन स्क्रीन पार्वती का किरदार निभाया है.
टीवी शो देवों के देव महादेव दर्शकों के बीच काफी चर्चित शो रहा. इस शो में एक्टर मोहित रैना और एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने शिव पार्वती का किरदार निभाया था और लोगों ने इनमें सच के शिव और पार्वती को देखा था. यह जोड़ी इस किरदार में काफी पॉपुलर भी हुई थी.
‘देवों के देव- महादेव’ में पहले पार्वती की भूमिका सोनारिका भदौरिया ने निभाई थी. लेकिन कुछ कारणों से सोनारिका ने ये शो बीच में छोड़ दिया और उनकी जगह पूजा बनर्जी को रिप्लेस किया गया. सोनारिका के बाद इस सीरियल में पूजा ने पार्वती की भूमिका निभाई है.
दूरदर्शन पर 90 के दशक में प्रसारित होने वाले लोकप्रिय धारावाहिक ओम नमः: शिवाय में गायत्री शास्त्री ने पार्वती की मुख्य भूमिका निभाई थी. उनके अपोजिट समर जय सिंह ने भगवान शिव का किरदार निभाया था. इनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
बिग बॉस 13 में नजर आ चुके पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. आकांक्षा पुरी ने टीवी शो ‘विघ्नहर्ता गणेश में मां पार्वती का किरदार निभाया था. आकांशा पुरी को इस रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…