ट्विंकल खन्ना से लेकर जेनेलिया डिसूजा तक इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद छोड़ा बॉलीवुड

Bollywood Actress

फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस शादी से पहले और शसदि के बाद भी अपने करियर पर फोकस रखती है। लेकिन कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी है जिन्होंने शादी के बाद अपने फ़िल्मी करियर को छोड़ कर सिर्फ अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस किया, और बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ दिया. तो आइये आज जानते है वो कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस है जिन्होंने शादी के बाद अपने अच्छे खासे बॉलीवुड करियर को छोड़ा.

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)

Twinkle Khanna
Twinkle Khanna left Bollywood after marriage

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1995 में फिल्म बरसात से की थी. ट्विंकल ने जान, मेला जैसी कई बॉलीवुड हिट फिल्मो में काम किया था. अपने करियर के शुरुआत के कुछ सालो बाद ही साल 2001 में ट्विंकल ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से शादी कर ली थी. शादी के बाद ट्विंकल ने बॉलीवुड से दुरी बना ली और अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस किया.

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza)

Genelia D'Souza
Genelia D’Souza left Bollywood after marriage

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने साल 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में कदम रखा था. जेनेलिया ने बॉलीवुड के सिवा तमिल और तेलुगु फिल्मो में भी काम किया है. जेनेलिया डिसूजा ने साल 2012 में रितेश देशमुख से कई सालो तक डेट करने के बाद शादी की. शादी के बाद से जेनेलिया ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया।

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)

Sonali Bendre
Sonali Bendre left Bollywood after marriage

सोनाली बेंद्रे ने 1994 में अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. सोनाली ने शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ काम किया है. सोनाली ने साल 2002 में निर्देशक गोल्डी बहल से शादी करके बॉलीवुड की इस फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था.

असिन (Asin)

Asin
Asin left Bollywood after marriage

बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन ने साल 2008 में आमिर खान संग गजनी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म से असिन खूब पॉपुलर हुई. असिन ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मो में काम किया है. बॉलीवुड से पहले वो मलयालम और तमिल की फिल्मो में भी काम कर चुकी है. असिन की शादी साल 2016 में माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा से शादी की और बॉलीवुड के बड़े पर्दे से दूरी बना ली.

भाग्यश्री (Bhagyashree)

Bhagyashree
Bhagyashree left Bollywood after marriage

भाग्यश्री ने सलमान खान संग मैंने प्यार किया फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इस फिल्म से भाग्यश्री रातो रात पॉपुलर हो गयी थी. इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने हिमालय दसानी से शादी कर ली थी और बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था.

नरगिस दत्त (Nargis)

Nargis
Nargis left Bollywood after marriage

नरगिस दत्त अपने ज़माने की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक थी. नरगिस मदर इंडिया में अपने रोल को लेकर खूब फेमस हुई थी. नरगिस दत्त ने पॉपुलर एक्टर सुनील दत्त से शादी की थी शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड के बड़े पर्दे को हमेशा के लिए छोड़ दिया.

सायरा बानो (Saira Banu)

Saira Banu
Saira Banu left Bollywood after marriage

60 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस सायरा बानो ने 1959 में बॉलीवुड में कदम रखा था. सायरा बानो ने सिर्फ 22 साल की उम्र में फेमस एक्टर दिलीप कुमार से शादी कर ली थी. शादी के बाद सायरा बानो ने बॉलीवुड से सन्यास ले लिए था.

Related posts