From Yami Gautam to Shiny Doshi, these actress will do Karva Chauth fast for the first time
अखंड सौभाग्य का व्रत करवा चौथ इस साल 24 अक्टूबर 2021 को रखा जाएगा. मान्यता है कि इस पावन व्रत को सबसे माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए रखा था. वही इस दिन सभी पत्नियां अपनी पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत करती है. आम लोगो की तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इस व्रत में मान्यता रखती है और करती है. वही बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी है जिनकी हाल ही में शादी हुई है तो आइये आज जानते है कौन कौन सी एक्ट्रेस पहली बार करवा चौथ का व्रत करेंगी.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस यामी गौतम ने डायरेक्टर और लिरिसिस्ट आदित्य धर से इस साल 4 जून को शादी रचाई थी. यामी ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ तस्वीर शेयर कर यह खुशखबरी शेयर की थी. अगर यामी करवा चौथ का व्रत करती है तो शादी के बाद यह यामी की पहला करवा चौथ होगा।
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष ने भी इसी साल शादी की है. प्रणीता ने 30 मई 2021 को बिजनेसमैन नीतिन राजू संग साथ फेरे लिए थे. शादी के अगले दिन प्रणीता ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की जानकारी फैंस को दी थी.वही अगर प्रणीता करवाचौथ का व्रत रखती है तो शादी के बाद यह उनका पहला करवाचौथ का व्रत होगा.
टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने भी हाल ही में शादी की थी. शाइनी ने अपने बॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी के साथ 15 जुलाई को सात फेरे लिए थे. इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. हाल ही में ये कपल मालदीव घूमने गया था जहां से इनकी कई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई थी. वही शादी के बाद शाइनी का ये पहला करवा चौथ होने वाला है.
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर का शादी के बाद इस साल पहला करवा चौथ है. रिया ने 14 अगस्त को मुंबई में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ सात फेरे लिए थे. रिया का ये पहला करवा चौथ है लेकिन करवा चौथ के व्रत से पहले ही रिया ने यह बताया दिया है कि वो और उनके पति करण बूलानी इन सब चीजों में यकीन नहीं रखते हैं. इसलिए वो करवा चौथ का व्रत भी नही रखेंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अंगिरा धार ने इस साल 30 अप्रैल 2021 को डायरेक्टर आनंद तिवारी से सीक्रेट वेडिंग की थी. अंगिरा धार भी पहली बार करवाचौथ का व्रत करनी वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. अंगिरा धार कमांडो 3, लव पर स्क्वायर फीट जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. वही आनंद लव पर स्क्वायर फीट के डायरेक्टर और राइटर थे.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…