इन दिनों फिल्म मेकर करण जौहर अपनी आगामी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को लेकर चर्चाओं में है। वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है. लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर में बज रहा नच पंजाबन गाना करण जौहर के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है. दरअसल पाकिस्तानी सिंगर अबरार ने करण जौहर पर इस गाने को चुराने का आरोप लगा दिया है। करण जौहर से पहले भी कई म्यूजिक कंपोजर और फिल्म मेकर्स पर गानों के चोरी का आरोप लगा हैं तो आइये आज जानते है.
हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya)
बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर हिमेश रेशमिया पर भी गाने की धुन चुराने का आरोप लग चुका है. हिमेश पर ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘दिल्लगी में जो बीत जाए’, ‘मर जावा मिट जावां’ जैसे कई गाने का म्यूजिक कॉपी करने का आरोप लग चुका है।
अनु मलिक (Anu Malik)
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर बहुत बार गानों की चोरी का आरोप लग चुका है। बहुत पहले अनु पर एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘दिलजले’ के गाने ‘मेरा मुल्क मेरा देश’ का म्यूजिक चुराने का आरोप लगा था। रिपोर्ट के अनुसार इस गाने का म्यूजिक इजरायल के राष्ट्रगान के म्यूजिक से लिया गया था.
राजेश रोशन (Rajesh Roshan)
इंडियन म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन भी इस लिस्ट में शामिल है. राजेश रोशन पर उनकी फिल्म ‘कोई मिल गया’ के दो गानों ‘इन पक्षियों को देखकर’ था और दूसरा था ‘इधर चला मैं उधर चला’ का म्यूजिक चुराने का आरोप लगा था।
प्रीतम चक्रवर्ती (Pritam Chakraborty)
इंडस्ट्री के बड़े म्यूजिक कम्पोजर में से एक प्रीतम चक्रवर्ती भी इस लिस्ट में शामिल हैं। प्रीतम के कई गानों पर म्यूजिक चुराने का आरोप है। इनमें ‘बदतमीज दिल’ और ‘बुलेया’ जैसे कई हिट गाने शामिल हैं। प्रीतम ने अपने कई गाने चाइनीज और कई का म्यूजिक अमेरिकन म्यूजिक से लिया है.