पूरी दुनिया में हेलोवीन का जश्न मनाया जा रहा है. वही बॉलीवुड भी इसे सेलिब्रेट करने मे पीछे नहीं रहा.
आमिर खान की बेटी ईरा से लेकर सुहाना खान तक, प्रियंका चोपड़ा से लेकर सोनम कपूर तक कई स्टार्स ने स्पेशल गेटअप और मेकअप के साथ हैलोवीन सेलिब्रेट किया. वही प्रेग्नेंट करीना कपूर ने भी अपने छोटे शहज़ादे तैमूर के लिए अपने घर पर हैलोवीन पार्टी थ्रो की, जिसमें तैमूर ने अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की. तैमूर का मजेदार लुक इंटरनेट पर छाया हुआ था. तैमूर की ये फोटोज करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी, इन तस्वीरों में क्यूट मेकअप और कपड़ों की वजह से तैमूर को पहचानना मुश्किल हो रहा था. तैमूर ने चेहरे पर रेड पेंट लगा रखा था और उन्होंने ब्लैक कॉस्टयूम पहना था. जबकि तैमूर के दोस्त मिस्टर अमेरिका बने हुए थे, तो किसी ने skeleton की ड्रेस पहनी थी.
पार्टी में तैमूर ने अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की. इस मौके पर उनके लिए हेलोवीन से जुड़े कुछ गेम भी रखे गए थे. ऐसे ही एक गेम के दौरान कुछ goodies को हवा में उछाला गया जिन्हें तैमूर समेत उनके सारे दोस्त अपनी क्यूट छोटी-छोटी Pumpkin शेप की टोकरियों में जमा करते दिखे. मस्ती की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, ‘सबसे शानदार हेलोवीन पार्टी’.
वही करीना कपूर भी अपनी दोस्तों के साथ पोज देने से पीछे नहीं रहीं. इस दौरान करीना कपूर लूज मेटरनिटी ड्रेस में अपनी दोस्तों के साथ दिखाई दीं