Entertainment News

कटरीना कैफ ने शादी में पंजाबी और रजवाड़ा लुक लिया, कलीरे में लिखा था खास संदेश

साल 2021 की सबसे बड़ी कटरीना कैफ और विक्की कौशल की बॉलीवुड शादी 9 दिसम्बर को संपन्न हो गयी है. कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को राजस्थान में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए है. शादी के बाद इस कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की, जो शेयर करते ही वायरल हो गयी थी.  अपने इस खास दिन के लिए इस कपल ने मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा तैयार किया कपड़े पहने थे.

Katrina Kaif and vicky kaushal A Sabyasachi Bride groom

कैटरीना कैफ का वेडिंग लुक

कटरीना कैफ ने सब्यसाची कलेक्शन का सुर्ख लाल रंग का ट्रेडिशनल लहंगा पहना है। इस लहंगे में सोने के धागों से भारी कढ़ाई की गई है. कटरीना के लहंगे का ब्लाउज और दुपट्टा भी उनके लुक को राॅयल बना रहा था. कटरीना के भारी भरकम लहंगे में गोल्डन थ्रेड वर्क की एंब्रॉयडरी थी. कटरीना ने अपने पति विक्की कौशल की पंजाबी परंपरा को निभाते हुए अपने घूंघट को ‘कस्टम-ट्रिम’ किया था. वही कटरीना ने 22 कैरट गोल्ड ज्वैलरी कैरी कर रखी है, जिसमें अनकट डायमंड से तैयार किए गए हैवी चोकर को पहन रखा है। बड़ी नथ और माथे पर हैवी राजस्थानी मांग पट्टी कैरी कर रखा है।

Bible were written in Katrina’s kalire

कटरीना ने अपने ससुराल के पंजाबी रिवाजों को अपनाते हुए हाथों में लाल रंग का ट्रेडिशनल सिंपल चूड़ा पहना था चूड़े के साथ कटरीना ने बर्ड चार्म फीचर से तैयार किए गए कस्टमाइज कलीरे भी कैरी कर रखे थे वही आपको बता दे कि कटरीना के कलीरे खास बेहद खास है. कटरीना के कलीरे में हिंदू धर्म और पवित्र बाइबल से कुछ शब्दों को जोड़ा गया है। जिसमें ओम लिखा हुआ है।

विक्की कौशल का वेडिंग लुक

इसके साथ ही विक्की ने शादी में जटिल मरोरी कढ़ाई के साथ एक हाथी दांत रंग के रेशम की शेरवानी पहनी थी. वही रेशम कुर्ता और चूड़ीदार के साथ सोने की परत वाले बंगाल टाइगर बटन को हाथ से तैयार किया है. अपने लुक को विक्की कौशल ने शॉल से कम्पलीट किया है. ये शॉल एक टसर जॉर्जेट है जिसमें एक जरी मरोरी कशीदाकारी पल्लू और बॉर्डर हैं.

शादी के बाद ये कपल हनीमून पर मालदीव जायेंगे. वही अगर बात करे वर्कफ़्रंट की तो कैटरीना टाइगर 3 में नज़र आएँगी. वही विक्की सैम मानेकशॉ की बायॉपिक सैम बहादुर की शूटिंग शुरू करेंगे।

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago