साल 2021 की सबसे बड़ी कटरीना कैफ और विक्की कौशल की बॉलीवुड शादी 9 दिसम्बर को संपन्न हो गयी है. कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को राजस्थान में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए है. शादी के बाद इस कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की, जो शेयर करते ही वायरल हो गयी थी. अपने इस खास दिन के लिए इस कपल ने मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा तैयार किया कपड़े पहने थे.
कटरीना कैफ ने सब्यसाची कलेक्शन का सुर्ख लाल रंग का ट्रेडिशनल लहंगा पहना है। इस लहंगे में सोने के धागों से भारी कढ़ाई की गई है. कटरीना के लहंगे का ब्लाउज और दुपट्टा भी उनके लुक को राॅयल बना रहा था. कटरीना के भारी भरकम लहंगे में गोल्डन थ्रेड वर्क की एंब्रॉयडरी थी. कटरीना ने अपने पति विक्की कौशल की पंजाबी परंपरा को निभाते हुए अपने घूंघट को ‘कस्टम-ट्रिम’ किया था. वही कटरीना ने 22 कैरट गोल्ड ज्वैलरी कैरी कर रखी है, जिसमें अनकट डायमंड से तैयार किए गए हैवी चोकर को पहन रखा है। बड़ी नथ और माथे पर हैवी राजस्थानी मांग पट्टी कैरी कर रखा है।
कटरीना ने अपने ससुराल के पंजाबी रिवाजों को अपनाते हुए हाथों में लाल रंग का ट्रेडिशनल सिंपल चूड़ा पहना था चूड़े के साथ कटरीना ने बर्ड चार्म फीचर से तैयार किए गए कस्टमाइज कलीरे भी कैरी कर रखे थे वही आपको बता दे कि कटरीना के कलीरे खास बेहद खास है. कटरीना के कलीरे में हिंदू धर्म और पवित्र बाइबल से कुछ शब्दों को जोड़ा गया है। जिसमें ओम लिखा हुआ है।
इसके साथ ही विक्की ने शादी में जटिल मरोरी कढ़ाई के साथ एक हाथी दांत रंग के रेशम की शेरवानी पहनी थी. वही रेशम कुर्ता और चूड़ीदार के साथ सोने की परत वाले बंगाल टाइगर बटन को हाथ से तैयार किया है. अपने लुक को विक्की कौशल ने शॉल से कम्पलीट किया है. ये शॉल एक टसर जॉर्जेट है जिसमें एक जरी मरोरी कशीदाकारी पल्लू और बॉर्डर हैं.
शादी के बाद ये कपल हनीमून पर मालदीव जायेंगे. वही अगर बात करे वर्कफ़्रंट की तो कैटरीना टाइगर 3 में नज़र आएँगी. वही विक्की सैम मानेकशॉ की बायॉपिक सैम बहादुर की शूटिंग शुरू करेंगे।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…