Entertainment News

इश्क़बाज सीरियल के रील लाइफ नहीं, जानें कौन है इनके रीयल लाइफ पार्टनर्स

टेलीविजन की दुनिया ने हमें बहुत सारे मोमेंट्स, इमोशन्स, और प्यार भरे किस्से प्रदान किए हैं। ‘इश्क़बाज’ एक ऐसा शो है जिसने दर्शकों को रोमांटिक ड्रामा और परिवार के महत्वपूर्ण संबंधों का खूबसूरत अनुभव कराया है। 27 जून 2016 से 15 मार्च 2019 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुई ये लव ड्रामा सीरियल के बहुत से फैन है । इसमें शुरुआत में नकुल मेहता, सुरभि चंदना, कुणाल जयसिंह, श्रेनु पारिख, लीनेश मट्टू और मानसी श्रीवास्तव ने अभिनय किया है. दिसंबर 2018 में, शो ने एक पीढ़ी की छलांग लगाई और नकुल मेहता और नीति टेलर के साथ प्यार की एक ढिंचैक कहानी का एक नया सीज़न प्रसारित किया।

‘इश्क़बाज’ के मुख्य कलाकारों के यूनिक और सुंदर केमिस्ट्री ने दर्शकों को अपनी मेहनत,डेडीकेशन और प्यार भरी जीवनी से प्रेरित किया है। इस सीरियल की सफलता में इन जोड़ियों का बड़ा हाथ है, जो दर्शकों को नाटक के दुनिया में भावनाओं से भरपूर रिश्तों का अहसास कराते हैं। इस लेख में हम इस सीरियल के मुख्य कलाकारों की रीयल लाइफ पार्टनर्स की चर्चा करेंगे।

नकुल मेहता और जानकी पारेख

नकुल मेहता एक उम्दा एक्टर हैं. उन्हें लोकप्रिय टीवी शो “प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा” में आदित्य कुमार की भूमिका और “इश्कबाज़” में शिवाय सिंह ओबेरॉय की भूमिका के लिए जाना जाता है। शो के मुख्य नायक, शिवाय के किरदार में नकुल ने हमें अपनी शानदार एक्टिंग और शैली से इम्प्रेस किया है। पर्दे पर हर एक हीरोइनों के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही है, शो में वो सुरभि चंदना के साथ नज़र आयें है .नकुल की असली जीवन साथी , जानकी पारेख है.टीवी एक्टर नकुल मेहता की लव स्टोरी उतनी ही खूबसूरत है, जितना उनकी पत्नी जानकी पारेख.नकुल और जानकी को एक बेटा भी है, जिसका नाम सूफी है. जानकी एक वोकलिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर भी की एक्टिव रहती हैं.

श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे

श्रेनु और अक्षय ने 21 दिसंबर 2023 को गुजराती और महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुना था. श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे की पहली मुलाकात शो ‘घर एक मंदिर’ के सेट पर हुई थी। यहीं से इनकी दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। सालों तक डेट करने के बाद इस कपल ने शादी रचाई थी ।

कुनाल जयसिंह (ओमकारा) और भारती सिंह


ओमकारा का किरदार निभाने वाले कुनाल जैसिंग की असली में भी इश्कबाज़ बन गए है .कुणाल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड भारती कुमार से शादी कि है.कुणाल की तरह भारती भी टीवी ऐक्ट्रेस हैं। दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो द बडी प्रोजेक्ट के सेट पर हुई थी। दोनों ने इस टीवी शो में साथ काम किया था। इसके अलावा भी भारती ने कई सीरियल्स में काम किया है। इसमें यम हैं हम, हमसे है लाइफ, ईशा जैसे शो शामिल हैं। दोनों ने 20 दिसम्बर 2018 में शादी रचाई थी.

सुर्भी चंदना (अनिका) और करण शर्मा


‘इश्क़बाज़’ फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने अपने किरदार और एक्टिंग से लाखों को फैन बनाया है.इस बार वो रील लाइफ में नहीं बल्कि रियल लाइफ में शादी रचाने वाली हैं।अनिका के किरदार में चर्चित सुर्भी चंदना टीवी शो कुबूल है(2014)से करण शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं।सुरभि चंदना के बॉयफ्रेंड करण शर्मा एक्टिंग वर्ल्ड से नहीं है वो एक बिज़नेस मेन हैं। सुरभि चंदना-करण शर्मा को अक्सर एक साथ घूमते और पार्टी करते देखा जाता है। एक्ट्रेस सुरभि चंदना बहुत जल्द शादी करने वाली हैं। 13 साल तक बॉयफ्रेंड को डेट करने के बाद इस साल वो सात फेरे लेंगी। बता दें इन दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया था.

लीनेश मट्टू और शिवानी

लीनेश मट्टू इश्कबाज़ में रुद्र सिंह ओबेरॉय के किरदार के लिए जाना जाते है। लीनेश अभी अविवाहित है। लीनेश टीवी इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश और हैंडसम अभिनेताओं में से एक हैं। लीनेश अपनी हाजिरजवाबी और अपने ह्यूमर के लिए फैंस के बीच काफी मशहूर हैं। खबर है कि वह फिलहाल एक्ट्रेस शिवानी झा को डेट कर रहे हैं। शिवानी झा एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और डांसर हैं। लीनेश मट्टू इस साल शादी कर सकते है .एक्टर दो साल से एक्ट्रेस शिवानी झा के साथ रिलेशनशिप में हैं।

Priyadarshana Jain

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago