टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की मशहूर एक्ट्रेस मोहना कुमारी सिंह ने अपने ससुराल वालो के साथ सिक्किम में नए साल का स्वागत किया। मोहिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर फोटोज और वीडियोस के माध्यम से अपने फैंस से जुडी रहती है।
नए साल के मोके पर अपने फैंस को शुभकामनाये देने के लिए मोहिना ने अपनी शादी की एक फोटो शेयर की और लिखा ” आप सभी को रीवा और रावत परिवार की ओर से नए साल की शुभकामनाये इसी मेसैज के साथ की विश्व और हमारे देश में प्यार, शांति, एकता की भावना, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य बना रहे।
इस तस्वीर में मोहिना पूरे परिवार के साथ नजर आईं लेकिन एक यूजर का ध्यान उनके घूंघट पर गया।उनके घूंघट वाली इस तस्वीर पर कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज की है और लोगों का कहना है कि इस दौर में पढ़ी लिखी हो कर भी वो ये सब फॉलो करती है ।
मोहिना की इस फोटो पर कमेंट कर एक फैन ने पूछा कि आपका चेहरा घूंघट में क्यों है? जिसपर रिप्लाइ करते हुए एक अन्य शख्स ने कमेंट कर लिखा,’ये ही वो लोग हैं, जो पुरुष प्रधान परंपराओं को फॉलो करते हैं और एजुकेशन भी कभी इन्हें दिमाग नहीं दे सकता है।’
इसके जवाब में मोहिना ने खुद कमेंट किया- ‘क्रिश्चियन भी शादी के समय अपने चेहरे पर घूंघट रखते हैं और मुस्लिम भी ऐसा करते हैं। मुझे लगता है कि वो सब भी अनपढ़ होंगे। ये पुराना राजपूती रिवाज है कि जिसका शादी के समय महिलाएं पालन करती हैं। यह मेरे ऊपर थोपा नहीं गया था। मैंने इसे चुना था।’
मोहिना के इस जवाब की फैंस लगातार तारीफ कर रहे हैं और एक्ट्रेस का सपोर्ट कर रहे हैं। मोहिना के पति सुयश रावत ने भी एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए उस यूजर को जवाब दिया ” आपकी जागरूकता एक गिलास की तरह लगती है, आधा खाली न की आधी भरी हुआ। आपका नजरिया संभवतः आधा ज्ञान जैसा है, जो खतरनाक है, आप घमंडी, अनभिज्ञ लगते हैं। और अगली बार छद्म बुद्धि होने का दावा करने से पहले कृपया स्टेटमेंट फेंकने से पहले गूगल करें क्योंकि यह अच्छा पब्लिक सिटी स्टंट नहीं हो सकता है।
वही मोहिना की भाभी वसुंधरा राज लक्ष्मी ने भी उस यूजर को करारा जवाब देते हुए लिखा “कृपया प्रियंका चोपड़ा की शादी की तस्वीरें देखें … और उससे पूछें कि क्या वह अशिक्षित है?!? ये परंपराएं हैं … अंग्रेजी शादी वाले लोग इसे करते हैं, तो आपको यह पसंद आएगा कि यह आधुनिक है। भारतीय परंपरा पर आप मज़ाक करेंगे … वाह यार … मुझे आश्चर्य है कि कौन अशिक्षित है”।
वही एक अन्य यूजर ने मोहिना के सपोर्ट में लिखा “क्षत्राणी है वो उन्हे बताने की जरुरत नही की क्या सही और गलत है और हा घूंघट कोई बोझ नही हमारे संस्कार होते है जो हमारी परवरिश का संकेत देते है कि हम अपने के बडो के आगे ऑखे झुकाकर उनका सत्कार और सम्मान करते है और पर्दा करना हमारे रीति रिवाज है जिनके बारे मे आप ना बताये तो बेहतर होगा”
वैसे मोहिना और उनके परिवार के लोगो के अलावा भी कई और यूजरस ने भी मोहिना का सपोर्ट किया है और अपनी राजपुताना और भारतीय परंपरा का सम्मान करने के लिए धन्यवाद किया हे। फैंस कमेंट में मोहिना की तारीफ कर रहे हैं कि वो अपनी सदियों पुरानी परंपराओं का अभी भी पालन कर रहीं हैं।
बता दें कि मोहिना मध्य प्रदेश के रीवा के महाराज पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। 14 अक्टूबर, 2019 को उनकी शादी हरिद्वार के रहने वाले सुयश रावत से हुई, जो कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे हैं।
मोहिना और सुयश की शादी के रिसेप्शन में प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे थे।