नुसरत जहां की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते तस्वीर हुई वायरल, पति ने कहा ‘बच्चा मेरा नहीं’

Nusrat Jahan

टीएमसी की चर्चित सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां आज कल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में नुसरत जहां के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई है. इसके साथ ही नुसरत अपने पति से अलग हूँ चुकी है ये खबर भी सामने आयी है. वहीं एक बांग्ला चैनल के मुताबिक निखिल का कहना है कि दोनों छह महीने से साथ नहीं है तो बेबी उनका नहीं है.

Nusrat Jahan
Nusrat Jahan flaunts her baby bump

नुसरत जहां की प्रेगनेंसी की खबरों पर नुसरत ने अपनी ओर से कोई जानकारी नहीं दी हालांकि करीबी सूत्रों के अनुसार वो प्रेग्नेंट है और अपना और अपने होने वाले का दिन रख रही है. इसी बीच अब नुसरत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. नुसरत की इस वायरल तस्वीर में नुसरत वाइट कलर की ड्रेस पहने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही है. इस तस्वीर में नुसरत के साथ बंगाली एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी भी नजर आई. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि टीएमसी सांसद नुसरत जहां प्रेग्नेंट हैं और नुसरत का छठा महीना चल रहा है.

Nusrat Jahan
Nusrat Jahan’s Husband Nikhil Jain said ‘the child is not mine’

वही नुसरत की प्रेगनेंसी के बारे में उनके पति निखिल के बयान ने सभी को हैरान कर दिया है. निखिल जैन ने अपने बयान में इस बच्चे के पिता होने से साफ़ इंकार किया है. निखिल का कहना है कि ये बच्चा उनका नहीं है निखिल और नुसरत कई महीनों से एक साथ भी नहीं रह रहे है और न ही आपस में दोनों का कई महीने से कोई कांटेक्ट रहा.

Nusrat Jahan and Yash Dasgupta
Is Nusrat Jahan having an extramarital affairs with Bengali actor Yash DasGupta

इसके साथ ही कुछ समय पहले खबर आयी थी कि नुसरत का यश के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. खबरें हैं कि दोनों पिछले साल दिसंबर राजस्थान ट्रिप पर गए थे, यहां से दोनों नजदीक आए. वही निखिल ने नुसरत से दूरियों पर हाल ही एक बयान में बताया कि अगस्त 2020 में मेरी पत्नी नुसरत ने एक फिल्म की शूटिंग शुरू की, जिसके बाद उनका रवैया बदलना शुरू हो गया.

Nusrat Nikhil
Nusrat Jahan says marriage with Nikhil Jain is invalid in India

वही नुसरत ने हाल ही में निखिल के साथ अपनी शादी को भारत में अमान्य बताया है नुसरत ने कहा था कि: ‘एक विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार, शादी अमान्य है. इसके अलावा, क्योंकि ये एक दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’ नुसरत ने आगे कहा कि कानूनी तौर पर ये शादी मान्य नहीं है, बल्कि एक रिलेशनशिप या फिर लिव-इन रिलेशनशिप है. इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता.’ नुसरत के इस बयान पर निखिल ने बताया था कि: मैंने कई मौकों पर नुसरत से गुजारिश की कि शादी को रेजिस्टर करा लिया जाए, पर वो हमेशा मेरी बात नजरअंदाज करती रहीं.’

आपको बतादें कि नुसरत ने निखिल से साल 2019 में तुर्की में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की थी. इसके दो दिन बाद यानी 21 जून को दोनों ने क्रिश्चियन तरीके से भी शादी रचाई थी. उनकी वेड‍िंग फोटोज सोशल मीड‍िया पर कई दिनों तक वायरल होती रही थी.

Related posts