टीएमसी की चर्चित सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां आज कल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में नुसरत जहां के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई है. इसके साथ ही नुसरत अपने पति से अलग हूँ चुकी है ये खबर भी सामने आयी है. वहीं एक बांग्ला चैनल के मुताबिक निखिल का कहना है कि दोनों छह महीने से साथ नहीं है तो बेबी उनका नहीं है.
नुसरत जहां की प्रेगनेंसी की खबरों पर नुसरत ने अपनी ओर से कोई जानकारी नहीं दी हालांकि करीबी सूत्रों के अनुसार वो प्रेग्नेंट है और अपना और अपने होने वाले का दिन रख रही है. इसी बीच अब नुसरत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. नुसरत की इस वायरल तस्वीर में नुसरत वाइट कलर की ड्रेस पहने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही है. इस तस्वीर में नुसरत के साथ बंगाली एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी भी नजर आई. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि टीएमसी सांसद नुसरत जहां प्रेग्नेंट हैं और नुसरत का छठा महीना चल रहा है.
वही नुसरत की प्रेगनेंसी के बारे में उनके पति निखिल के बयान ने सभी को हैरान कर दिया है. निखिल जैन ने अपने बयान में इस बच्चे के पिता होने से साफ़ इंकार किया है. निखिल का कहना है कि ये बच्चा उनका नहीं है निखिल और नुसरत कई महीनों से एक साथ भी नहीं रह रहे है और न ही आपस में दोनों का कई महीने से कोई कांटेक्ट रहा.
इसके साथ ही कुछ समय पहले खबर आयी थी कि नुसरत का यश के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. खबरें हैं कि दोनों पिछले साल दिसंबर राजस्थान ट्रिप पर गए थे, यहां से दोनों नजदीक आए. वही निखिल ने नुसरत से दूरियों पर हाल ही एक बयान में बताया कि अगस्त 2020 में मेरी पत्नी नुसरत ने एक फिल्म की शूटिंग शुरू की, जिसके बाद उनका रवैया बदलना शुरू हो गया.
वही नुसरत ने हाल ही में निखिल के साथ अपनी शादी को भारत में अमान्य बताया है नुसरत ने कहा था कि: ‘एक विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार, शादी अमान्य है. इसके अलावा, क्योंकि ये एक दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’ नुसरत ने आगे कहा कि कानूनी तौर पर ये शादी मान्य नहीं है, बल्कि एक रिलेशनशिप या फिर लिव-इन रिलेशनशिप है. इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता.’ नुसरत के इस बयान पर निखिल ने बताया था कि: मैंने कई मौकों पर नुसरत से गुजारिश की कि शादी को रेजिस्टर करा लिया जाए, पर वो हमेशा मेरी बात नजरअंदाज करती रहीं.’
आपको बतादें कि नुसरत ने निखिल से साल 2019 में तुर्की में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की थी. इसके दो दिन बाद यानी 21 जून को दोनों ने क्रिश्चियन तरीके से भी शादी रचाई थी. उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर कई दिनों तक वायरल होती रही थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…