नुसरत जहां से दीपिका पादुकोण तक, इन 14 बॉलीवुड सेलेब्स ने विदेश को अपनी शादी के लिए चुना

Bollywood celebs choose abroad for their wedding

बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ जितनी लग्ज़री से भरी होती है उतनी ही ग्रैंड उनकी शादी होती है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स अक्सर डेस्टिनेशन वेडिंग पसंद करते है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने अपनी लाइफ के इस खास डे को और भी खास बनाने के लिए भारत के बाहर विदेशों को भी चुना है. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड के कौन से सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने अपनी ग्रैंड शादी के लिए विदेश को चुना.

नुसरत जहां (Nusrat Jahan)

Nusrat Jahan
Nusrat Jahan choose abroad for her wedding

बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. नुसरत ने साल 2019 में जून महीने में निखिल जैन से तुर्की जाकर शादी की थी. हालांकि नुसरत अब अपनी शादी को इंडिया मई अमान्य बता रही है.

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

Madhuri Dixit
Madhuri Dixit choose abroad for her wedding

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने करियर के पीक में शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था. माधुरी दीक्षित ने भारतीय मूल के हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से 17 अक्टूबर 1999 को अमेरिका में शादी की। शादी के बाद माधुरी अमेरिका में ही सेटल हो गईं थी और फिर कुछ समय बाद वो भारत लौट आईं.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

Deepika Padukone
Deepika Padukone choose abroad for her wedding

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने साल 2018 में एक दूसरे से शादी रचाई थी. दोनों फिल्मी सितारों ने इटली के लेक कोमो में कोंकणी रीति रिवाज से शादी की थी. इस शादी में सिर्फ़ बेहद ख़ास रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया गया था.

कुणाल कपूर (Kunal Kapoor)

Kunal Kapoor
Kunal Kapoor choose abroad for his wedding

बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर ने बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के भाई की बेटी नैना बच्चन से शादी की थी. 9 फरवरी साल 2015 को कुणाल और नैना ने सेशेल्स आइलैंड पर शादी की थी.

रणविजय सिंह (Rannvijay Singha)

Rannvijay Singha
Rannvijay Singha choose abroad for his wedding

टीवी एंकर और अभिनेता रणविजय सिंह ने प्रियंका वोहरा से केन्या के मोंबासा में शादी की थी. दोनों का रोका दुबई में हुआ था और दोनों ने गोवा में बैचलर पार्टी सेलिब्रेट की थी और इसके साथ ही दोनों की सगाई लंदन में हुई थी. जल्द ही ये कपल अपने दूसरे बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने वाले है.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

Anushka Sharma
Anushka Sharma choose abroad for her wedding

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को शादी रचाई थी. अनुष्का और विराट ने इटली के टस्कनी स्थित आलीशान रिजॉर्ट में शादी की थी. दोनों ने अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखा था.

लिसा हेडन (Lisa Haydon)

Lisa Haydon
Lisa Haydon choose abroad for her grand wedding

सुपरहिट फिल्म ‘हाउसफुल 3’ में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस लिसा हेडन ने 29 अक्टूबर 2016 को लंदन के बिजनेसमैन और अपने बॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी की थी.

नीना गुप्ता (Neena Gupta)

Neena Gupta
Neena Gupta choose abroad for her wedding

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने साल 2008 में दिल्ली के चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से अमेरिका में शादी की थी. इससे पहले नीना वेस्टइंडीज के क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थी.

आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani)

Aftab Shivdasani
Aftab Shivdasani choose abroad for his wedding

बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ने 11 जून 2014 को ब्रिटेन में जन्मी भारतीय मॉडल निन दुसंज से गुपचुप शादी की थी। इसके बाद दोनों ने 29 अगस्त 2017 को श्रीलंका के फेमस रिजॉर्ट में फिर से शादी की।

प्रीति जिंटा (Preity Zinta)

Preity Zinta
Preity Zinta choose abroad for her wedding

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी 2016 को अपने से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटीजन जीन गुडइनफ से लॉस एंजिल्स में शादी की थी। दोनों की शादी बड़े ही गुपचुप तरीके से हुई थी. इस शादी समारोह में केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)

Manisha Koirala
Manisha Koirala choose abroad for his wedding

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की। दोनों की शादी 19 जून 2010 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुई थी. हालांकि, ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया था.

किम शर्मा (Kim Sharma)

Kim Sharma
Kim Sharma choose abroad for her wedding

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में कदम रखने वाली किम शर्मा ने साल 2010 में केन्याई बिजनेसमैन अली पंजानी के साथ केन्या के मोम्बासा में शादी की। दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की थी शादी की खबर बाहर आने के बाद किम के फैंस काफी सरप्राइज थे.

जॉन अब्राहम (John Abraham)

John Abraham
John Abraham choose abroad for his wedding

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने साल 2014 में बैंकर प्रिया रुंचाल से गुपचुप तरीके से अमेरिका के लॉस एंजिल्स में शादी की। उन्होंने इस शादी की भनक मीडिया को भी नहीं लगने दी थी.

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)

Rani Mukerji
Rani Mukerji choose abroad for her wedding

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा को अपना जीवनसाथी चुना। दोनों ने 21 अप्रैल 2014 को इटली में शादी रचाई। जहां बहुत कम करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाया गया था.

Related posts