इन दिनों साउथ इंडस्ट्री दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. साउथ इंडस्ट्री के कई पॉपुलर स्टार्स ने मेहनत कर अपना खूब नाम बनाया है. वही कई एक्टर ऐसे होते है जो कई बार चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने के लिए तैयार रहते है. ऐसे में कई एक्टर ऐसे है जो लड़की के लुक में नज़र आ चुके है. तो आइये आज जानते है कौन कौन से साउथ एक्टर्स फिल्मों में लड़कियों का किरदार निभा चुके है.
कमल हासन (Kamal Haasan)
साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर कमल हासन भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 1997 में आई फिल्म ‘चाची 420’ में कमल हासन ने महिला का किरदार निभाया था. फिल्म में कमल ने अपने चाची के किरदार से सबका दिल जीत लिया था।
रजनीकांत (Rajnikant)
साउथ इंडस्ट्री के सुपरहिट अभिनेता रजनीकांत भी इस लिस्ट में शुमार है. रजनीकांत फिल्म पनक्करन में लड़की के किरदार में नज़र आये थे. ये फिल्म बॉलीवुड फिल्म लावारिस की रीमेक थी. फिल्म में रजनीकांत 100 वरुशम में लड़की के किरदार में दिखे थे.
विक्रम (Vikram)
साउथ एक्टर विक्रम भी फिल्म में लड़की का किरदार निभा चुके है. फिल्म कंडास्वामी में विक्रम को एक महिला के रूप में देखा गया था. मेकअप और साड़ी पहने विक्रम को पहचान पाना काफी मुश्किल था.
प्रकाश राज (Prakash Raj)
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर विलन प्रकाश राज ने एक से बढ़ कर एक दमदार फिल्मों में विलन का किरदार निभाया है. वही उन्होंने फिल्म में एक महिला का भी किरदार निभाया है. प्रकाश राज ने फिल्म महारानी में अप्पू का किरदार निभाया था. इसी फिल्म में वो लड़की के किरदार में साड़ी और गजरा पहने उनका ये लुक बेहद खूब था.
सूर्या (Suriya)
साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर और हैंडसम एक्टर सूर्या भी इस लिस्ट में शामिल है. सूर्या ने फिल्म अयान के एक सीन के लिए लड़की का लुक लिया था. फिल्म में सूर्या ने एक तस्कर का किरदार निभाया था.
सरथकुमार (Sarathkumar)
साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर सरथकुमार भी इस लिस्ट में शामिल है. सरथकुमार ने साउथ की पॉपुलर हॉरर फिल्म कंचना में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी। वही फिल्म में उनके किरदार और अभिनय की काफी सराहना की गयी थी.
पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran)
साउथ के जाने माने एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म काव्या थलाइवन में पृथ्वीराज ने एक महिला का किरदार निभाया था. फिल्म में पृथ्वीराज ने 20 वीं सदी के थिएटर कलाकार की भूमिका निभाई। उन दिनों पुरुष ही नाटकों में महिलाओं की भूमिका निभाते थे क्योंकि महिलाओं को काम के लिए बाहर जाने की अनुमति नहीं थी।
संथानम (Santhanam)
अभिनेता संथानम भी बड़े पर्दे पर महिला के रूप में नज़र आ चुके है. संथानम में फिल्म ऑल इन ऑल अझगु राजा महिला अवतार से दर्शकों को लोटपोट किया था.
सथ्यराज (Sathyaraj)
अभिनेता सथ्यराज भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म मामन मगल के एक सीन में सथ्यराज ने महिला का लुक लिया था. इस फिल्म के सिवा भी उन्होंने कई और फिल्मों में महिला की भूमिका निभाई है और अपने किरदार के लिए सराहना पाई है.