रजनीकांत से सूर्या तक साउथ के ये पॉपुलर एक्टर फिल्मों में महिला का किरदार निभा चुके

South actor

इन दिनों साउथ इंडस्ट्री दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. साउथ इंडस्ट्री के कई पॉपुलर स्टार्स ने मेहनत कर अपना खूब नाम बनाया है. वही कई एक्टर ऐसे होते है जो कई बार चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने के लिए तैयार रहते है. ऐसे में कई एक्टर ऐसे है जो लड़की के लुक में नज़र आ चुके है. तो आइये आज जानते है कौन कौन से साउथ एक्टर्स फिल्मों में लड़कियों का किरदार निभा चुके है.

कमल हासन (Kamal Haasan)

Kamal Haasan
Kamal Haasan has played female character

साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर कमल हासन भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 1997 में आई फिल्म ‘चाची 420’ में कमल हासन ने महिला का किरदार निभाया था. फिल्म में कमल ने अपने चाची के किरदार से सबका दिल जीत लिया था।

रजनीकांत (Rajnikant)

Rajnikant
Rajnikant has played female character

साउथ इंडस्ट्री के सुपरहिट अभिनेता रजनीकांत भी इस लिस्ट में शुमार है. रजनीकांत फिल्म पनक्करन में लड़की के किरदार में नज़र आये थे. ये फिल्म बॉलीवुड फिल्म लावारिस की रीमेक थी. फिल्म में रजनीकांत 100 वरुशम में लड़की के किरदार में दिखे थे.

विक्रम (Vikram)

Vikram
Vikram has played female character

साउथ एक्टर विक्रम भी फिल्म में लड़की का किरदार निभा चुके है. फिल्म कंडास्वामी में विक्रम को एक महिला के रूप में देखा गया था. मेकअप और साड़ी पहने विक्रम को पहचान पाना काफी मुश्किल था.

प्रकाश राज (Prakash Raj)

Prakash Raj
Prakash Raj has played female character

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर विलन प्रकाश राज ने एक से बढ़ कर एक दमदार फिल्मों में विलन का किरदार निभाया है. वही उन्होंने फिल्म में एक महिला का भी किरदार निभाया है. प्रकाश राज ने फिल्म महारानी में अप्पू का किरदार निभाया था. इसी फिल्म में वो लड़की के किरदार में साड़ी और गजरा पहने उनका ये लुक बेहद खूब था.

सूर्या (Suriya)

Suriya
Suriya has played female character

साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर और हैंडसम एक्टर सूर्या भी इस लिस्ट में शामिल है. सूर्या ने फिल्म अयान के एक सीन के लिए लड़की का लुक लिया था. फिल्म में सूर्या ने एक तस्कर का किरदार निभाया था.

सरथकुमार (Sarathkumar)

Sarathkumar
Sarathkumar has played female character

साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर सरथकुमार भी इस लिस्ट में शामिल है. सरथकुमार ने साउथ की पॉपुलर हॉरर फिल्म कंचना में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी। वही फिल्म में उनके किरदार और अभिनय की काफी सराहना की गयी थी.

पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran)

Prithviraj Sukumaran
Prithviraj Sukumaran has played female character

साउथ के जाने माने एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म काव्या थलाइवन में पृथ्वीराज ने एक महिला का किरदार निभाया था. फिल्म में पृथ्वीराज ने 20 वीं सदी के थिएटर कलाकार की भूमिका निभाई। उन दिनों पुरुष ही नाटकों में महिलाओं की भूमिका निभाते थे क्योंकि महिलाओं को काम के लिए बाहर जाने की अनुमति नहीं थी।

संथानम (Santhanam)

Santhanam
Santhanam has played female character

अभिनेता संथानम भी बड़े पर्दे पर महिला के रूप में नज़र आ चुके है. संथानम में फिल्म ऑल इन ऑल अझगु राजा महिला अवतार से दर्शकों को लोटपोट किया था.

सथ्यराज (Sathyaraj)

Sathyaraj
Sathyaraj has played female character

अभिनेता सथ्यराज भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म मामन मगल के एक सीन में सथ्यराज ने महिला का लुक लिया था. इस फिल्म के सिवा भी उन्होंने कई और फिल्मों में महिला की भूमिका निभाई है और अपने किरदार के लिए सराहना पाई है.

Related posts