कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड दिलाने वाली विनेश फोगाट के बारे में जाने

Vinesh Phogat

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट आज यानी 25 अगस्त को अपना 28 वां जन्मदिन मना रही है. विनेश पहलवान दंगल गर्ल गीता और बबीता फोगाट की चचेरी बहन हैं। तो आइये आज विनेश के जन्मदिन पर जानते है उनके बारे में.

विनेश फोगाट का शुरुआती जीवन

विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के बलाली गांव में हुआ था. विनेश के पिता का नाम राजपाल फोगाट जो खुद एक पहलवान रह चुके है हालांकि अब वो इस दुनिया में नहीं है. उनकी मां का नाम प्रेमलता फोगाट हैं। विनेश फोगाट दंगल गर्ल नाम से पॉपुलर पहलवान गीता एवं बबीता फोगाट की चचेरी बहन है.

विनेश फोगाट ने हरियाणा के झांजू कला क्षेत्र में स्थित के सी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की। उसके बाद उन्होंने रोहतक की एमडीयू यूनिवर्सिटी से अपनी आगे की शिक्षा पूरी की। विनेश फोगाट बचपन से बड़े होकर टेनिस खिलाड़ी बनाना चाहती थी. लेकिन पिता के निधन के बाद उन्होंने अपने ताऊ महावीर सिंह फोगाट से पहलवानी सीखी तो उनका सपना भी उसी राह चल पड़ा.

विनेश फोगाट का करियर

विनेश फोगाट भी अपनी बहन गीता फोगाट और बबीता कुमारी के नक्शेकदम पर चली। उनके ताऊ महावीर सिंह फोगाट ने बहुत ही कम उम्र में उनका इस खेल से परिचय करवा दिया था। वह भारत के सबसे प्रसिद्ध कुश्ती परिवार से ताल्लुक रखती हैं। कुश्ती सीखने के बाद विनेश ने साल 2013 से अपने करियर की शुरुआत की.

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat’s career

विनेश ने साल 2013 के दौरान एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 52 किलो भार वर्ग के अंतर्गत कांस्य पदक अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के जोहानसबर्ग में राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान रजत पदक जीता.

विनेश ने साल 2014 में 48 किलो भार वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला इंटरनेशनल गोल्ड मेडल जीता था. वही इसी साल उन्होंने एशियाई खेलों में कांस्य भी जीता. इसके बाद साल 2015 में एशियाई चैंपियनशिप में विनेश ने रजत पदक जीता। जिसके बाद उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते उनका नाम ओलंपिक में पदक जीतने वाले उम्मीदवारों में गिना जाने लगा था लेकिन साल 2016 में ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में चोटिल हो गई थी जिस कारण आगे खेल नहीं पाई.

विनेश ने साल 2017 में एक बार फिर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन में उन्होंने गोल्ड मेडल जीत कर अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया। इसके बाद साल 2018 में उन्होंने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता वही वो इसी साल जकार्ता एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं.

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat’s medals

इसके बाद साल 2019 के दौरान एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश ने कांस्य पदक जीत कर टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए टिकट हासिल किया. लेकिन वो कोई मेडल नहीं जीत पाई थी. साल 2020 में फोगाट ने रोम में एक रैंकिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था.

विनेश फोगाट पर अगस्त 2021 के दौरान भारतीय कुश्ती संघ द्वारा अस्थायी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया था. उन पर ये प्रतिबंध अनुशासनहीनता के लिए लगाया गया था जो कुछ समय बाद हटाया गया. इसके बाद उन्होंने साल 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. साल 2016 में भारत सरकार ने उन्हें 2016 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था.

विनेश फोगाट की शादी

Vinesh Phogat and Somvir Rathee
Vinesh Phogat is married to wrestler Somvir Rathee

महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 13 दिसम्बर 2018 को अपने साथी पहलवान सोमवीर राठी संग 8 फेरे लिए थे. सोमवीर राठी खरखौदा के रहने वाले हैं। सोमवीर एक जाने-माने पुरुष पहलवान हैं जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं। विनेश और सोमवीर ने अपनी शादी में 8 फेरे लेने की अपनी पारिवारिक प्रथा कायम रखी. उनकी बहन गीता, बबिता और संगीता फोगाट भी अपनी शादी में 8 फेरे ले चुकी है.

Related posts