Entertainment News

रणबीर कपूर की पहली कमाई थी 250 रूपये, आज करोड़ों में लेते है फीस

बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चा में हैं। रणबीर कपूर ने करीब चाल साल बाद इस साल फिल्म ‘शमशेरा’ से कमबैक किया था लेकिन इस फिल्म को सफलता नहीं मिली वही शमशेरा के बाद उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पर हाल ही में आखिर रिलीज हुई है जो फ़िलहाल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. करीब 410 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए रणबीर ने करीब 25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. तो आइये आज जानते है रणबीर कपूर की कुल नेटवर्थ कितनी है.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने साल 2007 में फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपने 15 साल के फ़िल्मी करियर में रणबीर ने करीब 25 फिल्मों में काम किया जिनमे से अधिकतर फिल्में सफल रही. रणबीर आज बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार है. बॉलीवुड में एक्टर बनने से पहले रणबीर ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 1996 में आई फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था जिसके लिए उन्हें महज 250 रुपये मिले थे.

Ranbir Kapoor’s networth

रणबीर की पहली कमाई 250 थी जबकि उन्हें हर हफ्ते अपने घर से 1500 रुपए पॉकेट मनी मिलती थी. 250 रुपए फीस से काम शुर करने वाले रणबीर आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम है और एक फिल्म के लिए अब वो करोडो की कमाई करते है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रणबीर एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट से रणबीर करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।

Ranbir Kapoor’s car collection

रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर की कुल संम्पति 330 करोड़ रुपये है. रणबीर के पास महंगी कारों का खासा कलेक्शन है। रणबीर कपूर की कार कलेक्शन में 2.26 करोड़ रुपये रेंज रोवर की एसयूवी, 2.14 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज जी63 एएमजी,  2.72 करोड़ की ऑडी आर8 और रेंज रोवर स्पोर्ट जैसी कई कार शामिल है. गाड़ियों के सिवा रणबीर जूतों के शौकीन है. रणबीर स्नीकर्स जूते के दीवाने हैं। खबरों के अनुसार रणबीर हमेशा एक तरह के दो जोड़ी स्नीकर्स लेते है ताकि एक जोड़ी को पहन सके और दूसरे को घर के कलेक्शन में रख सके।

रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को वास्तु अपार्टमेंट में कई सालों तक अभिनेत्री आलिया भट्ट को डेट करने के बाद शादी रचाई थी. वही शादी के दो महीने बाद कपल ने अपने पहले बच्चे के माता पिता बनने की घोषणा की थी. साल 2017 में रणबीर आलिया एक दूसरे से फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर मिले थी. पहली बार कपल फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ नजर आ रहा है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago