रानी मुखर्जी की बेटी अदिरा की फोटो आई सामने, बताया क्यों रखती है कैमरे से दूर

Rani mukerji with daughter adira

रानी मुखर्जी इस समय अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म मर्दानी 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसके लिए वो देश के विभिन्न राज्यों में जा कर इस फिल्म में छुपे मैसेज को लोगो तक पहुंचाएगी। इस यात्रा के दौरान वो देश के सतर्क और आत्म-बलिदान करने वाले पुलिस बल और उनके परिवार वालों से मुलाकात करेंगीl

अपने बिजी शेडयूल से वक़्त निकल कर रानी मुखर्जी अपनी बेटी अदिरा के साथ रितेश देशमुख के बेटे के जन्मदिन पार्टी पर पहुंची। वैसे तो रानी, आदिरा को पेपराजी के कैमरे से दूर ही रखती हैं लेकिन इस बार पार्टी में जाते हुए फोटोग्राफर्स ने उन्हें कैप्चर कर लिया।

रानी मुखर्जी का पूरी फिल्म इंडस्ट्री से संबंध है वह मुखर हैं। मेल-जोल रखना उन्हें पसंद है दूसरी तरफ उनके पति आदित्य का मिजाज उनसे बिलकुल विपरीत है । आदित्य सार्वजनिक रूप से सबके सामने आना पसंद नहीं करते। ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े होने के बावजूद कैमरे की आंख से वे नजरें चुराते हैं। बमुश्किल एक-दो इंटरव्यू उन्होंने अब तक दिए हैं। उनकी ज्यादा तस्वीरें मौजूद नहीं है। अवार्ड फंक्शन हो या पार्टि आदित्य को जाना पसंद नहीं है। सभी सार्वजानिक फंक्शन्स में रानी मुखर्जी को अकेले ही देखा जाता है। आदित्य के नेचर के मुताबिक उनकी बेटी अदिरा को भी पेपराजी से दूर ही रखा जाता है। आदिरा को बमुश्किल ही रानी के साथ देखा जाता है।

खैर, रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी अदिरा की एक झलक का इंतज़ार आखिरकार खत्म हुआ। रितेश जेनेलिया के बेटे रियान के जन्मदिन पर पार्टी में आई अदिरा की तस्वीरें सामने आ गई है। पिंक कलर का फ्रॉक पहने मैचिंग हेरबेल्ट लगाए अदिरा बहुत ही क्यूट लग रही थी ।

रानी अपने इंटरव्यूज में कह भी चुकी है वह अदिरा के अनुसार ही अपनी पूरी प्लानिंग करती हैं और अपनी छुट्टियों की भी प्लानिंग करती हैं।रानीं ने बताया की वह पनी बेटी को बॉक्सिंग जरूर सिखायेंगी और साथ ही वह अपनी बच्ची को डांस में भी माहिर करवाना चाहती हैं। रानी का मानना है कि वह अपनी बेटी को मार्शल आर्ट्स भी जरूर सिखाना चाहेंगी।उनका मानना है कि आज के दौर में लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की तैयारी रखनी बेहद जरूरी है। सो, लड़कियों को सिर्फ बॉक्सिंग ही नहीं मार्शल आर्टस की भी पूरी तैयारी और जानकारी होनी ही चाहिए। इसके अलावा वह चाहती हैं कि वह डांस के हर फॉर्म में भी माहिर हों।

रानी ने यह भी कहा कि आदित्य इस बात को लेकर बहुत सजग हैं कि वह अदिरा को यह नहीं दिखाना चाहते कि वह सेलेब्रिटी की बेटी हैं। वह अदिरा को डाउन टू अर्थ ही रखना चाहते हैं। इसलिए वह बिल्कुल आम बच्चों की तरह ही अदिरा की परवरिश करते हैं। मीडिया में जैसे वह खुद रहना पसंद नहीं करते हैं, वह अदिरा को लेकर भी बिल्कुल नहीं चाहते कि उनकी तस्वीरें बाहर आयें।

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने 21 अप्रैल, 2014 को इटली में एक फैमिली फंक्शन में शादी की थी। इसके बाद 9 दिसंबर 2015 को रानी ने अदिरा को जन्म दिया। रानी-आदित्य ने अदिरा को अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा माना।

Related posts