RCB Fan Girl गर्ल के नाम से मशहूर हुए दीपिका घोष रातो रात सेलिब्रिटी बन गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्रशंसक दीपिका घोष पर जब मैच के दौरान कैमरा फोकस हुआ तो आपकी और हमारे ही तरह यह आम लड़की लोगो की नजरो में आ गई ।
बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान दीपिका का वीडियो वायरल होते ही उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखो फैंस बढ़ गए । लोग उन्हें फॉलो करने लगे इंस्टाग्राम पर इसके बाद उन्हें वैरिफाइड स्टेटस भी मिल गय। पर इन सब से दीपिका की पर्सनल लाइफ ख़तम हो गई ।
कहते है न फेमस होना जितना आसान है उस सक्सेस को संभालना उतना ही कठिन है । दीपिका ने खुद इस बात को कबूल किया है कि उनकी जिंदगी पहले जैसी नहीं रही, लेकिन वह इस बात से निराश हैं कि अब दुनिया में उन्हें सिर्फ RCB की Fan के तौर पर देखा जा रहा है जबकि उनकी इससे अलग अपनी खुद की पहचान है ।
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये इंटरनेट पर मिली इस रातो रात प्रसिद्धि का ख़राब प्रहलू भी बताया उन्होंने लिखा
“मेरा नाम दीपिका घोष है और शायद यही एक ऐसी बात है जो मेरे बारे में कही जा रही है जो 100% सत्य है।
यह सब RCB vs SRH IPL मैच के दौरान शनिवार को शुरू हुआ। मैं कई वर्षों से आरसीबी के मैचों में भाग ले रहा हूं। बेंगलुरु टीम के मैच देखना, चीयर करना और टीम का सपोर्ट करना हमारी एक फैमिली परम्परा बन गई है। जब हम 4 मई को मैच देखने के लिए गए, तो मुझे इससे कुछ भी अलग होने की उम्मीद नहीं थी। मुझे यह बिल्कुल भी नहीं पता था कि एक मैच मेरी जिंदगी बदल देगा।
मैं किसी तरह की पहचान नहीं चाहती और न ही मैं यह गिनना चाहती हूं कि मैं कितनी बार कैमरे पर आई। मैं कोई सेलेब्रिटी नहीं हूं, सिर्फ एक आम लड़की हूं जो उस मैच का लुत्फ ले रही थी। टीवी पर जब से मैं आई हूं उसके बाद जो तवज्जो मुझे मिली है मैंने उसके लिए कुछ भी नहीं किया था। मैं निश्चित तौर पर यह सब नहीं चाहती थी।”
मुझे बहुत गर्व है – मैं एक दयालु, कलात्मक और मेहनती महिला हूं। मैं अच्छी तरह से शिक्षित हूं, अच्छी तरह से यात्रा करती हूं और मेरे दोस्त और परिवार वाले मुज़से बहुत प्यार करते है। मेरे पास कई प्रतिभाएं हैं और एक स्टाइलिस्ट, डांसर / शिक्षक / एंटरप्रन्योर के रूप में मेने अपने काम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मैं आईपीएल मैच के दौरान टीवी पर दिखाये जाने को उपलब्धि नहीं मानती। कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा जीवन कैसे बदल गया है। में कहती हु कुछ नहीं बदला केवल एक चीज जो बदल गई है वह है मेरे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या। मैं भी उतने ही शॉक में हु जितने की आप सब।
उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें जो प्यार मिला उसके लिए वह शुक्रगुजार हैं लेकिन वह साथ ही गैरजरूरी नकारात्मकता की वजह से परेशान भी हैं। यह मेरे लिए गालियों, प्रताड़ना और मानिसक प्रताड़ना का मुद्दा बन गया है। मुझे समझ नहीं आता कि लोगों ने कैसे मेरा नाम और प्रोफाइल ढ़ूंढ़ ली।
उन्होंने कहा, “मेरी पहचान, निजता और जिंदगी अचानक से हैक हो गई।बहुत सारे ऐसे पुरुष फॉलोवर्स है जो इस प्लेटफार्म का उपयोग अ्ष्टिट, भद्दा, निंदनीय और बदतमीजी वाला व्यवहार करने के लिए कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “इन सभी से ज्यादा हैरानी वाली बात यह है कि मुझे महिलाओ के द्वारा नफरत का शिकार होना पड़ा। आप इतनी जल्दी और बुरे तरीके से मेरे बारे में मुझे जाने बिना कैसे ऐसी बातें बोल सकती हैं। मैं आप में से एक हूं। इस दुनिया को निश्चित तौर पर महिलाओं को आगे ले जाने के लिए और ज्यादा महिलाओं की जरुरत है। उन्होंने कहा, “मैं भयभीत हूं कि किस तरह मेरे बारे में राय बनाई गई। रुकिए और सोचिए कि कैसे एक लड़की के तौर पर इस तरह की बिना मांगी तवज्जो मिलने से क्या होता है।”
इतने सारे लोगों ने मुझसे पूछा है कि उन्हें मुझे क्यों फॉलो करना चाहिए – और आपका इस पर सवाल उठाना सही है। अब जब ऐसा हो गया है,तो में अपने आपको असल, विचारपूर्ण और शानदार इंसान बनाउंगी। हां मैं बैंगलोर की प्रशंसक हूं लेकिन मैं उससे भी कहीं ज्यादा हूं।”
किसी ने सच ही कहा है “महान शक्ति के साथ बड़ी जिम्मेदारी आती है।” हम आशा करते हैं कि लोग महसूस करे कि डिजिटल दुनिया में रहने के लिए, हमें अपने कार्यों के बारे में अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है। इस तात्कालिक प्रसिद्धि के नतीजे हमारी कल्पनाओं से परे हो सकते हैं
और भी ताज़ा तरीन वीडियोस के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…