रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी की शादी की रस्मे हुई शुरू, मेहँदी का चढ़ा कुछ ऐसा रंग

mohena kumari singh wedding

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल में कीर्ति का किरदार निभाने वाली मोहना कुमारी सिंह की शादी की रस्मे शुरू हो गई है। मोहिना की मेहँदी  की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में मोहिना ग्रीन एंड पिंक कलर का राजस्थानी लहंगा पहना हुआ है।

Mohena kumari singh

मोहिना अपनी मेहँदी सेरेमनी में काफी खुश नजर आ रही है। शादी के मेहमान भी आ चुके है, मेहँदी के डांस के साथ ही बाकि रस्मे भी बड़ी धूम धाम के साथ मनाई जा रही है।

मोहिना रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं यानी कि असल जिंदगी में वे एक राजकुमारी हैं। मोहिना के होने वाले दूल्हे का नाम सुयश रावत है। मोहना और सुयश की रॉयल रोका सेरेमनी उनके होम टाउन रीवा, मध्य प्रदेश में  8 फरवरी को हुई थी।  सुयश रावत पॉलीटिकल फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। इसके साथ ही वो समाजसेवा के क्षेत्र में भी एक्टिव हैं।

सगाई के बाद मोहिना ने  इंटरव्यू के दौरान मोहना ने बताया था कि वह शादी के बाद अभिनय छोड़ देंगी। मोहना ने कहा था- ‘शादी के बाद मैं मुंबई और अभिनय दोनों को छोड़ दूंगी। मेरी जिंदगी 180 डिग्री बदलने वाली है। मैं खुश होने के साथ थोड़ी सी परेशान भी हूं। टीवी छोड़ने का फैसला मेरे कुछ दोस्तों को सही नहीं लगा लेकिन मैं हमेशा अपने दिल की सुनती हूं।’

रीवा की रॉयल फैमिली से मोहिना पहली लड़की हैं जिन्होंने रियलिटी शो में पार्टिसिपेट किया है और एक्टिंग वर्ल्ड में आईं।मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 2012 में ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 3 में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडीशन दिया था।मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।

टीवी के अलावा मोहना रेमो डिसूजा की फिल्म ‘एबीसीडी: एनी बडी कैन डांस’ में नजर आई थीं।

Related posts