बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस 15 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लेने की अफवाहों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. शो के लिए कई कंटेस्टेंट्स के नाम कंफर्म हो चुके हैं लेकिन अभी तक रिया चक्रवर्ती के शो में जाने को लेकर ना तो मेकर्स ने और ना ही रिया ने कोई प्रतिक्रिया दी है. लेकिन अगर वो इस शो का हिस्सा बनती हैं तो वो अब तक की सबसे महंगी कंटेस्टेंट्स में एक मानी जाएंगी क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक रिया को बिग बॉस 15 के घर में रहने के लिए हर हफ्ते 35 लाख रुपए फीस के तौर पर दिए जाएंगे। सिर्फ रिया ही नहीं रिया से पहले भी कई कंटेस्टेंट पर मेकर्स पानी की तरह पैसा बहा चुके है. तो आइये आज जानते है बिग बॉस के घर में अब तक आए सेलेब्स में कौन से कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा फीस चार्ज कर चुके है.
पामेला एंडरसन (Pamela Anderson)
हॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस पामेला बिग बॉस के सीजन 4 में नजर आई थी, वो इस घर की परमानेंट सदस्य नहीं थीं बल्कि शो में सिर्फ तीन दिन ही नजर आई थीं। वही इस तीन दिन के अपीयरेंस के लिए पामेला को 2.5 करोड़ रुपये मिले थे.
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)
सीजन 13 के विजेता और मशहूर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी जबरदस्त लड़ाईयों और गेम के चलते दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी। वही शो मे सिद्धार्थ और शहनाज का रोमांस भी फैंस को काफी पसंद आया था। सिद्धार्थ ने इस शो में रहने के लिए हर हफ्ते करीब 40 लाख रुपये चार्ज किए थे.
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
टीवी शो ससुराल सिमर का से घर घर में पहचान बनाने वाली दीपिका कक्कड़ सीजन 12 में नजर आईं थीं. वही दीपिका ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया था. दीपिका को घर में रहने के हर हफ्ते करीब 14-16 लाख रुपये चार्ज किए थे। साथ ही शो की विजेता बनने पर उन्हें 50 लाख रुपये मिले थे।
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)
टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना बिग बॉस सीजन 13 में नजर आयी थी. शो में उनकी और रश्मि देसाई की दोस्ती भी खूब पसंद की गई थी. रिपोर्ट्स के माने तो देवोलीना शो में हर हफ्ते के 10 लाख रुपये चार्ज करती थीं लेकिन मेडिकल कारणों के चलते देवोलीना को शो बीच में छोड़ना पड़ा था.
हिना खान (Hina Khan)
टीवी की मशहूर बहू हिना खान ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था। हिना खान शो की विजेता तो नहीं बन पाई थीं लेकिन हिना ने शो को जबरदस्त टीआरपी दिलाई थी. हिना को इस शो के हर हफ्ते के लिए मेकर्स ने आठ लाख रुपये दिए थे।
श्रीसंत (S. Sreesanth)
पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत भी बिग बॉस का हिस्सा बने थे। श्रीसंत इस शो को जीत नहीं पाए थे लेकिन उनकी वजह से मेकर्स को काफी टीआरपी मिली थी. खबरों की मानें तो बिग बॉस 12 के दौरान श्रीसंत ने करीब 50 लाख रुपये चार्ज किए थे।
रश्मि देसाई (Rashami Desai)
रश्मि देसाई टीवी जगत की चर्चित एक्ट्रेस हैं। बिग बॉस 13 में रश्मि के चलते शो को जबरस्त टीआरपी मिली थी. सीजन 13 में अरहान संग उनका रोमांस और सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे सीजन के लिए रश्मि ने करीब 1.20 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
राहुल देव (Rahul Dev)
फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले राहुल देव भी बिग बॉस में नजर आए थे. शो में उनका खेल भी लोगों को पसंद आया था। खबरों की मानें तो राहुल देव ने घर में रहने के लिए करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।