Entertainment News

रिया चक्रवर्ती से हिना खान तक ये है बिग बॉस के सबसे महंगी कंटेस्टेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस 15 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लेने की अफवाहों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. शो के लिए कई कंटेस्टेंट्स के नाम कंफर्म हो चुके हैं लेकिन अभी तक रिया चक्रवर्ती के शो में जाने को लेकर ना तो मेकर्स ने और ना ही रिया ने कोई प्रतिक्रिया दी है. लेकिन अगर वो इस शो का हिस्सा बनती हैं तो वो अब तक की सबसे महंगी कंटेस्टेंट्स में एक मानी जाएंगी क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक रिया को बिग बॉस 15 के घर में रहने के लिए हर हफ्ते 35 लाख रुपए फीस के तौर पर दिए जाएंगे। सिर्फ रिया ही नहीं रिया से पहले भी कई कंटेस्टेंट पर मेकर्स पानी की तरह पैसा बहा चुके है. तो आइये आज जानते है बिग बॉस के घर में अब तक आए सेलेब्स में कौन से कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा फीस चार्ज कर चुके है.

पामेला एंडरसन (Pamela Anderson)

Pamela Anderson is most expensive contestant of Bigg Boss

हॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस पामेला बिग बॉस के सीजन 4 में नजर आई थी, वो इस घर की परमानेंट सदस्य नहीं थीं बल्कि शो में सिर्फ तीन दिन ही नजर आई थीं। वही इस तीन दिन के अपीयरेंस के लिए पामेला को 2.5 करोड़ रुपये मिले थे. 

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)

Sidharth Shukla is most expensive contestant of Bigg Boss

सीजन 13 के विजेता और मशहूर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी जबरदस्त लड़ाईयों और गेम के चलते दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी। वही शो मे सिद्धार्थ और शहनाज का रोमांस भी फैंस को काफी पसंद आया था। सिद्धार्थ ने इस शो में रहने के लिए हर हफ्ते करीब 40 लाख रुपये चार्ज किए थे.

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

Dipika Kakar is most expensive contestant of Bigg Boss

टीवी शो ससुराल सिमर का से घर घर में पहचान बनाने वाली दीपिका कक्कड़ सीजन 12 में नजर आईं थीं. वही दीपिका ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया था. दीपिका को घर में रहने के हर हफ्ते करीब 14-16 लाख रुपये चार्ज किए थे। साथ ही शो की विजेता बनने पर उन्हें 50 लाख रुपये मिले थे।

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)

Devoleena Bhattacharjee is the most expensive contestant of Bigg Boss

टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना बिग बॉस सीजन 13 में नजर आयी थी. शो में उनकी और रश्मि देसाई की दोस्ती भी खूब पसंद की गई थी. रिपोर्ट्स के माने तो देवोलीना शो में हर हफ्ते के 10 लाख रुपये चार्ज करती थीं लेकिन मेडिकल कारणों के चलते देवोलीना को शो बीच में छोड़ना पड़ा था. 

हिना खान (Hina Khan)

Hina Khan is most expensive contestant of Bigg Boss

टीवी की मशहूर बहू हिना खान ने  बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था। हिना खान शो की विजेता तो नहीं बन पाई थीं लेकिन हिना ने शो को जबरदस्त टीआरपी दिलाई थी. हिना को इस शो के हर हफ्ते के लिए मेकर्स ने आठ लाख रुपये दिए थे।

श्रीसंत (S. Sreesanth)

S. Sreesanth is most expensive contestant of Bigg Boss

पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत भी बिग बॉस का हिस्सा बने थे। श्रीसंत इस शो को जीत नहीं पाए थे लेकिन उनकी वजह से मेकर्स को काफी टीआरपी मिली थी. खबरों की मानें तो बिग बॉस 12 के दौरान श्रीसंत ने करीब 50 लाख रुपये चार्ज किए थे।

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

Rashami Desai is most expensive contestant of Bigg Boss

रश्मि देसाई टीवी जगत की चर्चित एक्ट्रेस हैं। बिग बॉस 13 में रश्मि के चलते शो को जबरस्त टीआरपी मिली थी. सीजन 13 में अरहान संग उनका रोमांस और सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे सीजन के लिए रश्मि ने करीब 1.20 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. 

राहुल देव (Rahul Dev)

Rahul Dev is most expensive contestant of Bigg Boss

फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले राहुल देव भी बिग बॉस में नजर आए थे. शो में उनका खेल भी लोगों को पसंद आया था। खबरों की मानें तो राहुल देव ने घर में रहने के लिए करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

Highest paid contestants of big boss
Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago