बॉलीवुड में देशभक्ति से जुड़ी हुई कई फिल्में बनाई गई हैं और आगे भी ऐसी फिल्में बनने का सिलसिला जारी रहेगा। हाल ही में आयुष्मान खुराना की आई फिल्म अनेक भी देशभक्ति से जुड़ी हुई है। आयुष्मान से पहले भी कई स्टार्स देशभक्ति से जुड़ी फिल्में कर चुके हैं लेकिन कई सेलेब्स ऐसे हैं जो अपनी निजी ज़िंदगी मे देश की सेवा कर चुके है। तो आइए आज जानते हैं कौन से ऐसे सेलेब्स है जिन्होंने ऐक्टर बनने से पहले देश की सेवा की।
सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘छिछोरे’, ‘Mrs Undercover’ और शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी में नज़र आ चुके एक्टर रुद्राशीष मजूमदार फिल्मों में आने से पहले देश की सेवा कर चुके हैं। मेजर रुद्राशीष मजूमदार को बतौर 7 सालों तक देश सेवा करने के बाद बतौर एक्टर देखे जा रहे हैं। फिल्मों के सिवा वो कई टीवी कमर्शियल और म्यूज़िक वीडियोज़ में भी नजर आ चुके हैं.
साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल भारतीय ‘टेरिटोरियल आर्मी’ में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्राप्त करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय एक्टर हैं। मोहनलाल को यह रैंक साल 2009 में एक्टर बनने के बाद मिला था।
टीवी पर 90 के दशक मे प्रसारित होने वाले शो ‘महाभारत’ में ‘शकुनी मामा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर गुफी पेंटल को कई फिल्मों में देखा जा चुका हैं. लेकिन फिल्मों मे आने से पहले गुफी पेंटल भारतीय सेना में बतौर कैप्टन भी देश की सेवा कर चुके हैं.
दिवंगत गीतकार आनंद बख्शी साहब भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आनंद बख्शी इस दुनिया में भले ही न हो लेकिन आज भी को उनके खूबसूरत गानों के लिए उन्हें याद किया जाता है. गीतकार बनने से पहले आनंद बख्शी गैर-कमीशन अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में काम कर चुके हैं.
दिवंगत अभिनेता बिक्रमदीत कंवरपाल बॉलीवुड मे ‘पेज 3’, ‘डॉन’, ‘कॉर्पोरेट’, ‘रॉकेट सिंह’, ‘मर्डर 2’, ‘जब तक है जान’ जैसी कई शानदार फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. एक्टर बनने से पहले बिक्रमजीत कंवरपाल भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर हैं, साल 2002 में रिटायर होने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि पिछले साल उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…