सलमान खान से कटरीना कैफ तक ये सेलेब्स शादियों में डांस के लिए लेते है करोड़ो फीस

Svg%3E

बॉलीवुड स्टार्स को लेकर लोगों में काफी दीवानगी देखने को मिलती है। अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस तरसते रहते हैं। वही हर फैन की ये चाह रखते है कि वह अपने फेवरेट स्टार से एक बार मिल सके। ऐसे में कई बार तो लोग सेलेब्स को अपने घर शादी या फंक्शन में डांस करने के लिए बुलाते हैं, लेकिन कुछ ही देर के लिए स्टार्स डांस करने का करोड़ों रुपए वसूलते हैं। तो चलिए आज जानते है बॉलीवुड के सेलेब्स शादी या फंक्शन में डांस करने के लिए कितनी फीस लेते है.

सलमान खान (Salman Khan)

Salman khan
Salman Khan charge crores for dance in weddings

बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की फैन फॉलोविंग काफी तगड़ी है. वही सलमान कई सालों से लोगों की शादियों और पार्टियों में परफॉर्म करते रहे हैं. इसके साथ ही सलमान खान पार्टी में परफॉर्म करने की 1.5 से 2 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं.

शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan)

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan charge crores for dance in weddings

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपनी एक फिल्म के लिए कई करोड़ रुपए लेते हैं. वही शाहरुख खान को शादियों में डांस करने से कोई परहेज नहीं है क्योंकि उनका ये काम है। खबरों के अनुसार, शाहरुख शादी में डांस करने के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए लेते हैं.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

Priyanka Chopra
Priyanka Chopra charge crores for dance in weddings

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज देश विदेश में अपनी खूब पहचान बना चुकी है. वही एक दौर था जब प्रियंका शादियों में डांस करके मोटा पैसा कमाती थी. प्रियंका अपनी एक झलक दिखाने के लिए 2.5 करोड़ रुपए चार्ज किया करती थी.

कटरीना कैफ (Katrina Kaif)

Katrina Kaif
Katrina Kaif charge crores for dance in weddings

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ एक्टिंग के अलावा अपने डांस के लिए भी जानी जाती हैं। कटरीना के आइटम सॉन्ग उनके फैन्स को काफी पसंद किया आते है ऐसे में शादियों में परफॉर्म करने के लिए कटरीना भी सबकी फेवरेट चॉइस हैं. रिपोर्ट की मानें तो कटरीना अपनी परफॉर्मेंस के लिए 3.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

सनी लियोन (Sunny Leone)

Sunny Leone
Sunny Leone charge crores for dance in weddings

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन शादियों में 30 मिनट से कम की स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 23 लाख रुपए लेती हैं.

Related posts