बॉलीवुड में अक्सर सेलेब्स दूसरे सेलेब्स के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आते है लेकिन कई सेलेब्स ने अपने माता पिता, भाई बहन या रिश्तेदारों के साथ भी स्क्रीन को शेयर किया हुआ. तो आइये आज बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में जानते है जिन्होंने अपने अपनों के साथ स्क्रीन शेयर किया है.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा अली खान ने कुछ ही समय में बॉलीवुड में अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है. वही सारा अली खान जल्द ही अपनी मां अमृता सिंह के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाली है. दोनों एक ऑइल ब्रांड के लिए साथ नजर आएंगे। सारा ने इसकी एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जिसमे उनके माँ उनके बालों में तेल लगाती दिखी.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने भाई फैजल खान के साथ स्क्रीन शेयर की है. साल 2000 में आयी फिल्म मेला में इन दोनों भाइयों को साथ देखा गया था. दोनों ने फिल्म में भी भाई का किरदार निभाया था. हालांकि ये फिल्म फ्लॉप रही.
बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर ने भी अपने भाई ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. रणधीर और ऋषि साजिद खान की फिल्म हाउसफुल 2 में साथ नज़र आये थे. इसके पहले ऋषि भाई की फिल्म जमाने को दिखाना है में भी कैमियो रोल प्ले कर चुके हैं.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने भी अपने भाई कुणाल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की है. साल 2013 की आयी मल्टीस्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी में इन दोनों भाइयों को स्क्रीन पर साथ देखा गया था.
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अपने बेटों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके है. इन तीनों को फिल्म अपने में स्क्रीन पर एक साथ देखा गया था. जल्द ही ये तीनों एकबार फिर से बड़े पर्दे पर साथ नज़र आने वाले है. इसके सिवा बॉबी और सनी आपस में दिल्लगी और 23 मार्ट 1931: शहीद जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने भाइयों के साथ स्क्रीन शेयर की हुई है. सलमान ने हैलो ब्रदर, प्यार किया तो डरना क्या, दबंग जैसी फिल्मों में अपने भाई अरबाज खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इसके सिवा सलमान ने सोहेल खान के साथ मैं और मिसेज खन्ना, मैंने प्यार क्यों किया, सलाम ए इश्क, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, हीरोज, वीर और ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है. वही सलमान भाभी और अरबाज़ खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोडा के साथ दंबग के गाने मुन्नी बदनाम में एक स्क्रीन पर साथ नज़र आए थे.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को उनके भाई के साथ एक साथ देखा गया है. श्रद्धा कपूर और सिद्धांत कपूर साल 2017 की फिल्म हसीना पार्कर में साथ नजर आए हैं। इस फिल्म में भी दोनों ने भाई बहन का किरदार निभाया था.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर संजय ने अपने पिता सुनील दत्त के साथ स्क्रीन शेयर की थी. संजय दत्त अपनी ब्लॉकबस्टर हिट डेब्यू फिल्म मुन्ना भाई में अपने पिता के साथ नज़र आये थे. इस फिल्म में सुनील ने उनके पिता का ही किरदार निभाया था. वही संजय दत्त की बायोपिक बनी फिल्म संजू में दिखाया गया था की सुनील दत्त ने ही सनजय तक को फिल्म मुन्ना भाई साइन करने को कहा था.
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी. अमिताभ और अभिषेक को पा, बंटी और बबली, सरकार राज जैसी कई फिल्में में एक साथ देखा गया है. वही फिल्म बंटी और बबली के पॉपुलर गाने गाने कजरा रे में अमिताभ ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर ने अपने पापा और सौतेली बहन सनाह कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. साल 2015 में आयी फिल्म शानदार में तीनों एक साथ नज़र आए थे.
बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार ऋषि कपूर अपने के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके है. माँ बाप और बेटे की जोड़ी को रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम में साथ देखा गया था.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…