Entertainment News

सारा अली से सन्नी देओल तक ये सेलेब्स अपनी सौतेली मां से उम्र में है कुछ साल छोटे

बॉलीवुड में अक्सर सेलेब्स की दूसरी शादियां देखने को मिलती है. वैसे सेलेब्स की शादी के बाद उनके बच्चों को सौतेली माँ मिल जाती है. वही बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ऐसे है जिनकी सौतेली माँ और उनकी उम्र में काफी कम अंतर है. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड के ऐसे सौतेले माँ बच्चो के बारे में जिनकी उम्र में काफी कम अंतर है.

सारा अली खान और करीना कपूर (Sara Ali Khan and Kareena Kapoor)

Sara Ali Khan is few years younger than her step mother

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी है. सैफ अली खान ने दो शादियां की है. पहली शादी सैफ की अमृता सिंह से हुई थी सैफ अमृता के दो बच्चे है बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान. अमृता से साल 2004 में अलग होने के बाद सैफ ने साल 2012 में करीना से शादी की. ऐसे में करीना अमृता और सैफ के बच्चों की सौतेली माँ हुई. वही सारा अली खान करीना कपूर खान से उम्र में महज 15 साल छोटी हैं. करना और सारा के बीच काफी अच्छा बांड देखने को मिलता है.

सनी देओल और हेमा मालिनी (Sunny Deol and Hema Malini)

Sunny Deol is few years younger than her step mother Hema Malini

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने दो शादियां की थी. धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी जिससे उनके चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां है. प्रकाश कौर के बाद धर्मेंद्र ने साल 1980 में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी रचाई थी. ऐसे में हेमा मालिनी सनी देओल की सौतेली माँ हुई. बता दें कि सनी देओल और हेमा मालिनी की उम्र में सिर्फ 8 साल का अंतर है.

त्रिशाला दत्त और मान्यता दत्त (Trishala Dutt and Manyata Dutt)

Trishala Dutt is few years younger than her step mother Manyata Dutt

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त तीन शादियां कर चुके है. उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा थी जिससे उन्हें एक बेटी त्रिशाला दत्त हुई. इसके बाद संजय ने रिहा पिल से शादी की और वर्तमान में संजय की पत्नी मान्यता दत्त है. ऐसे में मान्यता दत्त त्रिशाला दत्त की सौतेली माँ हुई वही आपको बता दे कि त्रिशाला अपनी सौतेली मां से महज 10 साल छोटी हैं और अपनी सौतेली माँ के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती है.

पूजा बेदी और परवीन दुसांज (Pooja Bedi and Parveen Dusanj)

Pooja Bedi is few years younger than her step mother Parveen Dusanj

बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने हाल ही में साल 2016 में परवीन दोसांज संग चौथी शादी है. इससे पहले कबीर ने पहली शादी प्रोतिमा और दूसरी शादी निक्की से की थी. पहली पत्नी प्रोतिमा बेदी से कबीर की बेटी पूजा बेदी और बेटा सिद्धार्थ बेदी है. ऐसे में परवीन दोसांज पूजा बेदी की सौतेली माँ हुई. आपको बता दे कि पूजा बेदी उनकी सौतेली मां यानी परवीन से 5 साल बड़ी हैं.

पूजा भट्ट और सोनी राजदान (Pooja Bhatt and Soni Razdan)

Pooja Bhatt is few years younger than her step mother Soni Razdan

फिल्म मेकर महेश भट्ट ने दो शादियां की है. महेश की पहली पत्नी किरण भट्ट थी जिससे उनके दो बच्चे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हुए थे. इसके बाद महेश ने साल 1986 में सोनी राजदान से शादी की थी. ऐसे में सोनी राज़दान पूजा भट्ट की सौतेली माँ हुई. पूजा अपनी सौतेली मां से महज 16 साल छोटी हैं।

सलमान खान और हेलन (Salman Khan and Helen)

Salman Khan is few years younger than her step mother Helen

बॉलीवुड एक्टर सलीम खान ने दो शादी की थी. सलीम खान की पहली शादी सुशीला चरक से हुई थी जिससे उनके चार बच्चे सलमान खान, अरबाज़ खान, सोहेल खान और अलवीरा खान हुए. पहली शादी के बाद सलीम ने साल 1981 में एक्ट्रेस हेलन से शादी की. ऐसे में हेलन सलमान खान की सौतेली माँ हुई. वही आपको बता दे कि सलमान खान अपनी सौतेली माँ हेलन से उम्र में 27 साल छोटे है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago