Satpal Maharaj with family lighten Diyas in support of PM Modi’s #9Baje9Minute

satpal maharaj family

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाह्न पर सतपाल जी महाराज ने परिवार के साथ दीप जलाकर कोरोना महामारी के अंधकार के खिलाफ भारत की लड़ाई में अपनी आहुति दी। इस दौरान सतपाल जी महाराज के साथ उनकी पत्नी अमृता रावत, पुत्र श्रद्धेय महाराज अपनी पत्नी आराध्या जी के साथ एवं छोटे पुत्र सुयश महाराज पत्नी मोहिना कुमारी सिंह के साथ उपस्थित थे। सभी ने साथ मिल कर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि देश जल्द ही कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी से लडाई में विजयी हो और पुन: प्रगति के पथ पर अग्रसर हो।

कोरोना बीमारी के लॉकडाउन की वजह से ग़रीब लोगों की समस्या को देखते हुए मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से श्री हंस विभु आश्रम ग्वालियर के संत महात्माओं द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री और भोजन वितरित किया गया। साथ ही लोगों को जागरुक किया कि लॉकडाउन का पूरा पालन करें और घर से ना निकले ।

सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से ही श्री हंस सत्संग मन्दिर, संगला, किन्नोर, #हिमाचल_प्रदेश ने सामाजिक दूरी को मध्य नज़र रखते हुए अपने नज़दीकी गाँव- बटसेरी, बोनिगसरिंग, रेशवाल, कामरु तथा चासू गाँव के गरीब परिवारों को मुफ़्त में सहायता प्रदान हेतु आटा, चावल, दाल, तेल और नमक दिया गया ताकि ये ग़रीब परिवार लॉकडाउन की वजह से भूखे न रह सके।

इसी के साथ प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन व मास्क इत्यादि का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को जागरुक किया कि लॉकडाउन का पूरा पालन करें और घर से ना निकले ।

सतपाल जी महाराज समय समय पर अपने आध्यात्मिक प्रवचनों के माध्यम से देश और दुनिया के लोगो को इस महामारी से बचने और इस कठिन परिस्थिति से जितने के लिए अपने प्रवचनों के माध्यम से सन्देश देते रहते है ।

Related posts