शबाना आज़मी 5 बार जीत चुकी नेशनल अवॉर्ड, कुछ ऐसा रहा उनके जीवन का सफर

Shabana Azmi

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री शबाना आज़मी आज यानी 18 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं। शबाना ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है। तो आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन का सफर कैसा रहा।

शबाना आज़मी का जन्म

शबाना आज़मी का जन्म 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद, भारत में हुआ था। शबाना के पिता कैफी आज़मी मशहूर शायर और कवि थे। उनकी माँ का नाम शौकत आजमी था, जोकि इंडियन थिएटर की आर्टिस्ट थीं। उनके भाई बाबा आज़मी छायाकार हैं।

शबाना आज़मी की शिक्षा

Shabana Azmi
Shabana Azmi’s education

शबाना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई क़्वीन मैरी स्कूल मुंबई से की है। उन्होंने मनोविज्ञान में मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। शबाना आजमी ने एक्टिंग का कोर्स फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिटीयूट ऑफ इंडिया, पुणे से किया है।

शबाना आज़मी का फिल्मी करियर

शबाना आजमी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1973 में आई फिल्म ‘अंकुर’ से की थी। ये फिल्म सफल रही और इस फिल्म की सफलता ने शबाना को बॉलीवुड में जगह दिलाई। शबाना को उनकी पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Shabana Azmi
Shabana Azmi’s career

फिल्म अकुंर के बाद शबाना ने एक से बढ़ कर एक बेहतरीन फिल्में दी और 1983 से 1985 तक लगातार तीन सालों तक अर्थ, खंडहर और पार जैसी फिल्मों के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके सिवा शबाना को साल 1999 में आई फिल्म गॉडमदर के लिए उनके 5वें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

अपने करियर में बेहतरीन फिल्में देने वाली शबाना का नाम भारतीय सिनेमा जगत की सक्षम अभिनेत्रियों की सूची में आज भी सबसे ऊपर आता है। उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी हैं।

शबाना आज़मी की प्रसिद्ध फिल्में

शबाना आज़मी ने अपने करियर में अंकुर, अर्थ, अमर अकबर अन्थोनी, निशांत, शतरंज के खिलाडी, खेल खिलाडी का, हीरा और पत्थर, परवरिश, देवता, जालिम, अतिथि ,स्वर्ग-नरक, थोड़ी बेवफाई स्पर्श अमरदीप, कर्म, बगुला-भगत, एक ही भूल हम पांच, अपने पराये, मासूम, लोग क्या कहेंगे, किसा कुर्सी का, आधा दिन आधी रात, स्वामी, दूसरी दुल्हन गंगवा, कल्पवृक्ष, पार, कामयाब, द ब्यूटीफुल नाइट, मैं आजाद हूँ, इतिहास, मटरू की बिजली का मंडोला जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।

शबाना आज़मी का वैवाहिक जीवन

Shabana Azmi
Shabana Azmi’s married life

शबाना आजमी की शादी साल 1984 में हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार जावेद अख्तर से हुई। ये शबाना की पहली और जावेद की दूसरी शादी थी। जावेद को शबाना से प्यार हो गया था जिस वजह से उन्होंने अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी को तलाक दिया और शबाना से निकाह किया। जावेद के पहली शादी से दो बच्चे हैं फरहान और जोया अख्तर जो की बॉलीवुड में सक्रिय है। शबाना और जावेद की अपनी कोई औलाद नहीं है। शबाना ज़ोया और फरहान को अपने बच्चों से बढ़ कर मानती है.

Related posts