बॉलीवुड में दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई तरह की फिल्में बनाई जाती है. बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक रोमांटिक, कॉमेडी, एक्शन फिल्में देखने को मिलती है. वही कई दर्शक हॉरर फिल्म में भी माफ़ी इंट्रेस्ट रखते है. बॉलीवुड में भी कई हॉरर फिल्मे देखने मिली है. वही कई बॉलीवुड एक्टर ऐसे है जो इन हॉरर फिल्मों में भूतों का किरदार निभा चुके है. तो आइये आज जानते है कौन कौन से एक्टर फिल्मों में भूत बन चुके है.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान फिल्म में भूत का किरदार निभा चुके है. शाहरुख़ खान ने साल 2005 में आई फिल्म पहेली में भूत का किरदार निभाया था. फिल्म में शाहरुख के सिवा रानी मुखर्जी, अनुपम खेर और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। फिल्म में भूत बने शाहरुख को एक व्यापारी की पत्नी से प्रेम हो जाता है. फिल्म में रानी ने व्यापारी की पत्नी का किरदार निभाया था.
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी फिल्म में भूत बन चुके है. अमिताभ बच्चन ने साल 2008 में आयी फिल्म भूतनाथ में भूत का किरदार निभाया था. हालांकि उनका ये किरदार एक अच्छे भूत के रूप में था. फिल्म में अमिताभ के सिवा जूही चावला और शाहरुख खान भी मुख्य भूमिका में थे. वही साल 2014 में इस फिल्म के आये सीक्वल भूतनाथ रिटर्न्स में भी अमिताभ भूत बने थे.
बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता इमरान हाशमी भी इस लिस्ट में शामिल है. इमरान हाशमी ने साल 2016 में आयी फिल्म रीबूट में भूत का निभाया था. ये फिल्म राज सीरीज का ही हिस्सा थी। फिल्म में इमरान के अलावा गौरव अरोड़ा और कीर्ति खरबंदा लीड रोल में थे।
बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता शाहिद कपूर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगो को आप दीवाना बना चुके है. शाहिद एक्शन से लेकर रोमांटिक तक कई फिल्मे कर चुके है वही शाहिद को हॉरर फिल्म में भी देखा जा चुका है. फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी में शाहिद ने फनी घोस्ट का किरदार निभाया था.
बॉलीवुड में दमदार अभिनय कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी खास जगह बनाई है. अपने फ़िल्मी करियर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भूत भी बन चुके है. नवाजुद्दीन ने साल 2013 में आयी फिल्म आत्मा: फील इट अराउंड यू में भूत का किरदार निभाया था व्है इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री बिपाशा बसु नज़र आयी थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…