बॉलीवुड इंडस्ट्री ऐसी है अक्सर कई लोग अपना नाम बनाने आते है. बॉलीवुड में अपनी जगह पहचान बनाना कोई आसान बात नहीं होती है लम्बे स्ट्रगल के बाद इस इंडस्ट्री में लोगों को पहचान मिलती है. कई बॉलीवुड स्टार ऐसे है जो पीठी दर पीठी बॉलीवुड में आगे बढ़ रहे है तो वही कई स्टार ऐसे है जो छोटे शहरों से आये है और बॉलीवुड में बिना किसी गॉड फादर के अपना नाम बना चुके है, वही इन्हे अपना नाम को बनाने के लिए काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा है. तो आइये जानते है इन लिस्ट में कौन कौन से एक्टर इस लिस्ट में शामिल है.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान आज एक बहुत बड़ा नाम है. बॉलीवुड में बिना किसी गॉड फादर के शाहरुख़ ने अपनी पहचान बनाई है. आज वो देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी पसंद किये जाते है. पार्टियों में सहायक का काम करने वाले शाहरुख़ आज बॉलीवुड के किंग है. शाहरुख़ की पहली सैलरी 50 रुपये थी लेकिन अपनी कड़ी मेहनत से आज वो बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर बन चुके है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार ने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्मे दी है. आज बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर की नाम में अक्षय शामिल है, लेकिन यहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. अक्षय एक आर्मी फैमिली से बिलॉन्ग करते है, अक्षय कुमार के पिता एक रक्षा कर्मी थे. उनका बॉलीवुड से कोई नाता नहीं था.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh)
बॉलीवुड के डैशिंग और डेरिंग एक्टर रणवीर सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में पॉपुलर हुए. रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में बिना किसी सपोर्ट के नाम कमाया है. उन्होंने फिल्मों में अपने अभिनय से साबित किया है की वो एक मल्टी टैलेंटेड स्टार है.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)
बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना ने फिल्म विक्की डोनर अपनी पहचान बनाई है. आयुष्मान का दूर दूर तक फिल्मी दुनिया से कोई नाता नहीं था वो पहले रेडियो जॉकी रह चुके हैं. लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से आज बॉलीवुड में सफल मुकाम हासिल किया है और दर्शकों के दिल में अपनी गहरी छाप छोड़ी है.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)
बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय एक्टर कार्तिक आर्यन डॉक्टर फैमिली से ताल्लुक रखते है और वो खुद इंजीनियरिंग कर चुके है. बिना किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड के कार्तिक ने बॉलीवुड में अपनी खासा पहचान बनाई है. काम समय में ही कार्तिक यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर हो गए है. कार्तिक ने प्यार का पंचनामा फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और अपनी पहली फिल्म से ही वो पॉपुलर हो गए थे. हाल ही में आयी उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ब्लॉकबस्टर रही.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)
वर्सटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्टिंग से लोगो के दिलों पर कब्ज़ा कर लिया है, आखिरकार 20 साल से अधिक के लंबे संघर्ष के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में अपने पैर जमा लिए है. मुजफ्फरनगर जिले के बुधाना कस्बे से आये नवाजुद्दीन भी बॉलीवुड में एक आउटसाइडर है कस्बे से निकल कर उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान हासिल की है.
राजकुमार राव (Rajkummar Rao)
एक्टर राजकुमार राव ने भी बॉलीवुड में बिना किसी गॉड फादर के जगह बनाई है. राजकुमार ने बॉलीवुड को कई सफल फिल्में दी है. वही फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी जीते है.
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey)
विक्रांत मैसी लंबे समय से अभिनय की इंडस्ट्री में नज़र आ रहे है. विक्रांत को टीवी शो बालिका वधु में काफी पसंद किया गया था. टीवी शो से शुरुआत करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. विक्रांत मैसी को फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण के साथ, फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में तापसी पन्नू के साथ देखा गया था.
अरशद वारसी (Arshad Warsi)
संजय के साथ फिल्म मुन्ना भाई में सर्किट के किरदार में नज़र आये एक्टर अरशद वारसी ने भी बॉलीवुड में अपने दम पर कड़ी मेहनत के बाद नाम कमाया है. इंडस्ट्री में उनका कोई गॉड फादर नहीं था. इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने एक लंबा स्ट्रगल का दौर देखा है.
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)
बिहार में किसान परिवार में जन्मे पंकज त्रिपाठी भी बिना किसी सहारे इस इंडस्ट्री में आए और अपना नाम बनाया। कई फिट फिल्मों और वेब सीरीज ने अपने दमदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों के बीच पहचान बनाई है.