पांड्या स्टोर की एक्ट्रेस शाइनी दोशी शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने मंगेतर लवेश खैरजानी के साथ 15 जुलाई को सात फेरे लिए. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं.
शाइनी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इन तस्वीरों मे शाइनी ने शादी के लिए लाल रंग की साड़ी और जूलरी पहनी थी, वहीं लवेश ने वाइट कुर्ता पजामा और पिंक पगड़ी पहनी थी दोनों साथ मे बेहद खुश नजर आये. वही यह शादी कोविड नियमों के अनुसार संपन्न हुई थी. शादी में गिने चुने मेहमान ही शामिल हुए थे. शादी में सिर्फ 25 मेहमान ही शामिल हुए। शादी शाइनी के घर पर ही हुई थी.
शादी से पहले 14 जुलाई को शाइनी के घर पर मेंहदी की रस्म रखी गई थी। इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मेहंदी सेरेमनी के लिए शाइनी ने पीले कलर का पेप्लम ब्लाउज और स्कर्ट पहना था. वही मेहंदी सेरेमनी में कपल ने जोरदार डांस भी किया था.
शादी की तस्वीरों के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है जिसमें लवेश ने शाइनी को शादी के मंडप पर अपनी बाहों में उठाकर लिपलॉक किया. फैन्स इस कपल की शादी की तस्वीरे खूब पसंद कर रहे हैं और दोनों को जम कर बधाईयाँ दे रहे हैं. वही इनकी शादी मे कम मेहमान ही शामिल हुए थे जिसके चलते रिपोर्ट के अनुसार शाइनी और लवेश इस साल नवंबर या दिसंबर में एक बड़ी पार्टी देने की प्लानिंग कर रहे हैं.
शाइनी दोशी ने संजय लीला भंसाली के साथ साल 2013 में टीवी शो सरस्वतीचंद्र से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद शाइनी ने टीवी शो सरोजिनी- एक नई पहल में मुख्य भूमिका निभाई थी. साथ ही बहू हमारी रजनी कांत में समायरा घोष की भूमिका भी निभाई थी. इसके सिवा जमाई राजा में शाइनी दोशी ने रवि दुबे के साथ अभिनय किया था. शाइनी साल 2017 में रियलिटी शो फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी के 8वें सीज़न में भी नजर आयी थी. इन दिनों स्टार प्लस के शो पांड्या स्टोर में धारा पांड्या की भूमिका निभा रही हैं. वही शाइनी के पति लवेश खैरजानी एक बिजनेसमेन है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…