Entertainment News

 शिवांगी जोशी से रुबीना दिलैक तक ये सेलेब्स खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए हुए कन्फर्म

फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी फिर जल्द ही अपने नए सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करने आने वाला है. हाल ही रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाडी सीजन 12 खूब चर्चा में बना हुआ है. ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ सीजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. रोहित शेट्टी जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में शुरू करेंगे। खबरों के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी 12 के प्रतियोगी मई के आखिरी हफ्ते में शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। वही कई सेलेब्स इस शो के लिए कन्फर्म किये जा चुके है जिनकी लिस्ट सामने आयी है. शिवांगी जोशी से लेकर रुबीना दिलैक तक इन सेलेब्स का नाम लिस्ट में सामने आया है तो आइये जानते है.

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

Rubina Dilaik to be a part of Khatron Ke Khiladi 12

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 14’ की विनर रह चुकी रुबीना दिलैक को उनके बेबाक अंदाज और बिना किसी डर के बात रखने के लिए जाना जाता है. वही रुबीना निडरता से खतरों के खिलाड़ी 12 मे स्टंट्स करती हुई नजर आने वाली है और उनके चाहने वाले भी उन्हें शो मे देखने के लिए काफी बेसब्र हैं.

चेतना पांडे (Chetna Pande)

Chetna Pande to be a part of Khatron Ke Khiladi 12

‘ऐस ऑफ स्पेस’ फेम चेतना पांडे भी स्टंट आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में शामिल हो रही है. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने देते हुए कहा कि “मैं पहले भी रियलिटी शो का हिस्सा रही हूं, लेकिन खतरों के खिलाड़ी किसी भी अन्य शो के काफी अलग है। यह शो वास्तव में किसी के दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति की परीक्षा लेता है। मैं इस शो के जरिए अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार और काफी उत्सुक हूं।  

राजीव अदातिया (Rajiv Adatia)

Rajiv Adatia to be a part of Khatron Ke Khiladi 12

बिग बॉस 15 में अपने मनोरंजन से दर्शकों के बीच पहचान बनाने वाले राजीव अदातिया भी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आने वाले है. इस बात की पुष्टि खुद राजीव ने की उन्होंने कहा कि मेरे लिए ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भाग लेना कुछ ऐसा है जो मैं हमेशा से चाहता था। मैं एक नए अनुभव और कुछ स्टंट करने के लिए उत्साहित हूं। राजीव अदातिया एक बिजनेसमैन हैं. वो लंदन में रहकर अपनी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं वही राजीव को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी का राखी भाई भी बुलाया जाता है.

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

Shivangi Joshi to be a part of Khatron Ke Khiladi 12

टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा गोयनका का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी खतरों के खिलाड़ी 12 में खतरों का सामना करने को पूरी तरह तैयार है. शो का हिस्सा बनने की खबर को कन्फर्म करते हुए शिवांगी ने कहा कि खतरों के खिलाड़ी मेरा पहला रिएलिटी शो है और मैं इसके लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हूं। यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म है खुद के अन्दर के डर को खत्म करने के लिए और खुद की योग्यता को परखने के लिए. व्है शिवांगी ने कहा कि मैं रोहित शेट्टी सर से मिलने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हूं। मुझे यकीन है कि वह शो में आगे बढ़ने के लिए हमें मोटिवेट करते हुए नजर आएंगे’.

प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal)

Pratik Sehajpal to be a part of Khatron Ke Khiladi 12

बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 के रनरअप रहे प्रतीक सहजपाल का नाम भी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के लिए सामने आया है. बिग बॉस ना जीतने के बावजूद प्रतीक ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. तो ऐसे में उनके फैन्स भी उन्हें इस शो में स्टंट करता देखने के लिए बेताब है.

तुषार कालिया (Tushar Kalia)

Tushar Kalia to be a part of Khatron Ke Khiladi 12

डांस दीवाने 3 फेम कोरियोग्राफर तुषार कालिया भी इस लिस्ट में शामिल है. खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए तुषार को फाइनल किया गया है. डांस से फेमस होने के बाद अब तुषार कलर्स टीवी के एंडवेंचर्स रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेंगे।

मोहित मलिक (Mohit Malik)

Mohit Malik to be a part of Khatron Ke Khiladi 12

मशहूर टीवी शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के एक्टर मोहित मलिक भी का नाम भी इस शो के लिए समाने आया है. मोहित को खतरों के खिलाडी 12 में देखा जायेगा. टीवी के हैंडसम एक्टर को शो में कीड़ो के बीच स्टंट करते देखने के लिए उनके फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है.

सृति झा (Sriti Jha)

Sriti Jha to be a part of Khatron Ke Khiladi 12

कुमकुम भाग्य स्टार टीवी की पॉपुलर बहु सृति झा भी खतरों के खिलाड़ी के सीजन 12 में दिखेंगी. टीवी की सीधी साधी बहु अब कलर के शो खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करती नज़र आने वाली है जिसके लिए वो काफी उत्साहित है.

फैसल शेख (Faisal shaikh)

Faisal shaikh to be a part of Khatron Ke Khiladi 12

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसेर फैसल शेख की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. फैसल शेख भी खतरों के खिलाड़ी में नज़र आने वाले है. ऐसे में उनके फैंस उन्हें स्टंट करते देखने के लिए काफी ज़्यादा बेताब है.

निशांत भट्ट (Nishant Bhatt)

Nishant Bhatt to be a part of Khatron Ke Khiladi 12

बिग बॉस 15 का हिस्सा रहे और टॉप 5 तक पहुंचे शो के मजबूत कंटेस्टेटं निशांत भट्ट भी खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा होने वाले है. निशांत ने खुद इस बात को कन्फर्म करते हुए कहा कि वो इस शो के लिए काफी एक्साइटेड है और वो अपने डर से बाहर निकलने के लिए शो में अपना बेस्ट देने के लिए तैयार है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago