फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी फिर जल्द ही अपने नए सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करने आने वाला है. हाल ही रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाडी सीजन 12 खूब चर्चा में बना हुआ है. ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ सीजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. रोहित शेट्टी जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में शुरू करेंगे। खबरों के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी 12 के प्रतियोगी मई के आखिरी हफ्ते में शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। वही कई सेलेब्स इस शो के लिए कन्फर्म किये जा चुके है जिनकी लिस्ट सामने आयी है. शिवांगी जोशी से लेकर रुबीना दिलैक तक इन सेलेब्स का नाम लिस्ट में सामने आया है तो आइये जानते है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 14’ की विनर रह चुकी रुबीना दिलैक को उनके बेबाक अंदाज और बिना किसी डर के बात रखने के लिए जाना जाता है. वही रुबीना निडरता से खतरों के खिलाड़ी 12 मे स्टंट्स करती हुई नजर आने वाली है और उनके चाहने वाले भी उन्हें शो मे देखने के लिए काफी बेसब्र हैं.
‘ऐस ऑफ स्पेस’ फेम चेतना पांडे भी स्टंट आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में शामिल हो रही है. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने देते हुए कहा कि “मैं पहले भी रियलिटी शो का हिस्सा रही हूं, लेकिन खतरों के खिलाड़ी किसी भी अन्य शो के काफी अलग है। यह शो वास्तव में किसी के दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति की परीक्षा लेता है। मैं इस शो के जरिए अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार और काफी उत्सुक हूं।
बिग बॉस 15 में अपने मनोरंजन से दर्शकों के बीच पहचान बनाने वाले राजीव अदातिया भी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आने वाले है. इस बात की पुष्टि खुद राजीव ने की उन्होंने कहा कि मेरे लिए ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भाग लेना कुछ ऐसा है जो मैं हमेशा से चाहता था। मैं एक नए अनुभव और कुछ स्टंट करने के लिए उत्साहित हूं। राजीव अदातिया एक बिजनेसमैन हैं. वो लंदन में रहकर अपनी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं वही राजीव को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी का राखी भाई भी बुलाया जाता है.
टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा गोयनका का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी खतरों के खिलाड़ी 12 में खतरों का सामना करने को पूरी तरह तैयार है. शो का हिस्सा बनने की खबर को कन्फर्म करते हुए शिवांगी ने कहा कि खतरों के खिलाड़ी मेरा पहला रिएलिटी शो है और मैं इसके लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हूं। यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म है खुद के अन्दर के डर को खत्म करने के लिए और खुद की योग्यता को परखने के लिए. व्है शिवांगी ने कहा कि मैं रोहित शेट्टी सर से मिलने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हूं। मुझे यकीन है कि वह शो में आगे बढ़ने के लिए हमें मोटिवेट करते हुए नजर आएंगे’.
बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 के रनरअप रहे प्रतीक सहजपाल का नाम भी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के लिए सामने आया है. बिग बॉस ना जीतने के बावजूद प्रतीक ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. तो ऐसे में उनके फैन्स भी उन्हें इस शो में स्टंट करता देखने के लिए बेताब है.
डांस दीवाने 3 फेम कोरियोग्राफर तुषार कालिया भी इस लिस्ट में शामिल है. खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए तुषार को फाइनल किया गया है. डांस से फेमस होने के बाद अब तुषार कलर्स टीवी के एंडवेंचर्स रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेंगे।
मशहूर टीवी शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के एक्टर मोहित मलिक भी का नाम भी इस शो के लिए समाने आया है. मोहित को खतरों के खिलाडी 12 में देखा जायेगा. टीवी के हैंडसम एक्टर को शो में कीड़ो के बीच स्टंट करते देखने के लिए उनके फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है.
कुमकुम भाग्य स्टार टीवी की पॉपुलर बहु सृति झा भी खतरों के खिलाड़ी के सीजन 12 में दिखेंगी. टीवी की सीधी साधी बहु अब कलर के शो खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करती नज़र आने वाली है जिसके लिए वो काफी उत्साहित है.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसेर फैसल शेख की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. फैसल शेख भी खतरों के खिलाड़ी में नज़र आने वाले है. ऐसे में उनके फैंस उन्हें स्टंट करते देखने के लिए काफी ज़्यादा बेताब है.
बिग बॉस 15 का हिस्सा रहे और टॉप 5 तक पहुंचे शो के मजबूत कंटेस्टेटं निशांत भट्ट भी खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा होने वाले है. निशांत ने खुद इस बात को कन्फर्म करते हुए कहा कि वो इस शो के लिए काफी एक्साइटेड है और वो अपने डर से बाहर निकलने के लिए शो में अपना बेस्ट देने के लिए तैयार है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…