श्रद्धा आर्या से अनीता हसनंदानी तक ये टीवी एक्ट्रेस फिल्मों में कर चुकी है काम

Television actress

बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई एक्ट्रेस ने अपनी इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. वही कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने फिल्मों में काम लेकिन उन्हें फिल्मो में काम से पहचान नहीं मिली लेकिन आज वो टेलीविज़न इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. तो आइये आज जानते है उन टीवी एक्ट्रेस के बारे में जिन्हे फिल्मों से नहीं टेलीविज़न से पहचान मिली.

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)

Shraddha Arya
Shraddha Arya has worked in films, but not get recognised

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है. श्रद्धा ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है लेकिन उन्हें असली पहचान शो कुंडली भाग्य से मिली है. वही टीवी शो में काम करने से पहले श्रद्धा फिल्मों में भी काम कर चुकी है. श्रद्धा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म कालवनी कढ़ली से की थी. वही इसके बाद उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है इतना ही नहीं श्रद्धा ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. श्रद्धा ने अमिताभ बच्चन की फिल्म निशब्द में ऋतु का किरदार निभाया था वही श्रद्धा ने शाहिद कपूर के साथ फिल्म पाठशाला भी काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने नताशा सिंह का किरदार निभाया था.

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)

Anita Hassanandani
Anita Hassanandani has worked in films, but not get recognised

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने टीवी के कई बड़े शो में काम किया है और घर घर में अपनी पहचान बनाई है. अनीता अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है. अनीता ने बॉलीवुड, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ मूवीज में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन अनीता को असली पहचान टीवी से मिली है.

एरिका फर्नांडिज (Erica Fernandes)

Erica Fernandes
Erica Fernandes has worked in films, but not get recognised

टीवी शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिज ने साल 2013 में तमिल फिल्म ‘अंथू अंथू अंथू’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके सिवा भी एरिका कई अन्य फिल्मों में नज़र आ चुकी है. हालाँकि एरिका को फिल्मो की जगह टीवी इंडस्ट्री से पहचान मिली है. एरिका ने साल 2016 में टीवी सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ से टीवी में कदम रखा था था इस शो में अपनी बेहतरीन भूमिका से उन्होंने घर-घर में पहचान पायी.

सुरवीन चावला (Surveen Chawla)

Surveen Chawla
Surveen Chawla has worked in films, but not get recognised

टीवी एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने साल 2008 में फिल्म 2008 में ‘परमीश पानवाला’ थी, हालांकि सुरवीन को इस फिल्म से पहचान नहीं मिली थी. सुरवीन चावला ने टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ से अपना करियर शुरू किया था और टीवी से ही सुरवीन ने अपनी पहचान बनाई थी सुरवीन कई टीवी शो में काम कर चुकी है.

शिल्पा आनंद (Shilpa Anand)

Shilpa Anand
Shilpa Anand has worked in films, but not get recognised

टीवी शो ‘दिल मिल गए’ से सफलता पाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा आनंद ने साल 2003 में तेलुगु फिल्म ‘विष्णु’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद वो कन्नड़ फिल्म ‘सर्वभूमा’ में दिखी। फिर शिल्पा ने ‘इकरार बाय चांस’ से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन 2007 में ‘दिल मिल गए’ सीरियल से उन्हें पहचान मिली थी. इस शो में शिल्पा ने डॉक्‍टर रिद्धिमा गुप्ता की भूमिका निभाई थी.

Related posts