Entertainment News

श्रद्धा आर्या से अनीता हसनंदानी तक ये टीवी एक्ट्रेस फिल्मों में कर चुकी है काम

बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई एक्ट्रेस ने अपनी इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. वही कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने फिल्मों में काम लेकिन उन्हें फिल्मो में काम से पहचान नहीं मिली लेकिन आज वो टेलीविज़न इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. तो आइये आज जानते है उन टीवी एक्ट्रेस के बारे में जिन्हे फिल्मों से नहीं टेलीविज़न से पहचान मिली.

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)

Shraddha Arya has worked in films, but not get recognised

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है. श्रद्धा ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है लेकिन उन्हें असली पहचान शो कुंडली भाग्य से मिली है. वही टीवी शो में काम करने से पहले श्रद्धा फिल्मों में भी काम कर चुकी है. श्रद्धा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म कालवनी कढ़ली से की थी. वही इसके बाद उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है इतना ही नहीं श्रद्धा ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. श्रद्धा ने अमिताभ बच्चन की फिल्म निशब्द में ऋतु का किरदार निभाया था वही श्रद्धा ने शाहिद कपूर के साथ फिल्म पाठशाला  भी काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने नताशा सिंह का किरदार निभाया था.

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)

Anita Hassanandani has worked in films, but not get recognised

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने टीवी के कई बड़े शो में काम किया है और घर घर में अपनी पहचान बनाई है. अनीता अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है. अनीता ने बॉलीवुड, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ मूवीज में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन अनीता को असली पहचान टीवी से मिली है.

एरिका फर्नांडिज (Erica Fernandes)

Erica Fernandes has worked in films, but not get recognised

टीवी शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिज ने साल 2013 में तमिल फिल्म ‘अंथू अंथू अंथू’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके सिवा भी एरिका कई अन्य फिल्मों में नज़र आ चुकी है. हालाँकि एरिका को फिल्मो की जगह टीवी इंडस्ट्री से पहचान मिली है. एरिका ने साल 2016 में टीवी सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ से टीवी में कदम रखा था था इस शो में अपनी बेहतरीन भूमिका से उन्होंने घर-घर में पहचान पायी.

सुरवीन चावला (Surveen Chawla)

Surveen Chawla has worked in films, but not get recognised

टीवी एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने साल 2008 में फिल्म 2008 में ‘परमीश पानवाला’ थी, हालांकि सुरवीन को इस फिल्म से पहचान नहीं मिली थी. सुरवीन चावला ने टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ से अपना करियर शुरू किया था और टीवी से ही सुरवीन ने अपनी पहचान बनाई थी सुरवीन कई टीवी शो में काम कर चुकी है.

शिल्पा आनंद (Shilpa Anand)

Shilpa Anand has worked in films, but not get recognised

 टीवी शो ‘दिल मिल गए’ से सफलता पाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा आनंद ने साल 2003 में तेलुगु फिल्म ‘विष्णु’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद वो कन्नड़ फिल्म ‘सर्वभूमा’ में दिखी। फिर शिल्पा ने ‘इकरार बाय चांस’ से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन 2007 में ‘दिल मिल गए’ सीरियल से उन्हें पहचान मिली थी. इस शो में शिल्पा ने डॉक्‍टर रिद्धिमा गुप्ता की भूमिका निभाई थी.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago