11 अगस्त 2022 को देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जायेगा. भाई बहन का ये त्यौहार सभी बेहद धूमधाम से मनाते है. भाई बहन की बॉन्डिंग बेहद खास होती है वो साथ में लड़ते भी है और एक दूसरे पर जान भी छिड़कते है. बॉलीवुड में भी कई भाई बहन ऐसे है जो अक्सर सिबलिंग गोल्स देते हैं। बॉलीवुड में कई भाई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं लेकिन कई बॉलीवुड सिबलिंग ऐसे है जिन में एक बॉलीवुड में हिट हुआ तो दूसरा फ्लॉप। तो आइए आज जानते है कौन कौन से ऐसे सेलेब्स सिबलिंग है जिनमें से कोई हिट है तो कोई फ्लॉप।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई सोहेल खान और अरबाज खान। सलमान खान ने बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्मे दी है लेकिन उनके भाई सोहेल और अरबाज दोनों ही बॉलीवुड में फ्लॉप रहे। कुछ गिनी चुनी फिल्मों में काम करने के बाद अब ये दोनों बॉलीवुड फिल्मों से दूर है।
बॉलीवुड में 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रही शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी भी बॉलीवुड में फ्लॉप रही। शमिता शेट्टी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ के लिए जानी जाती है. इस फिल्म से उन्होंने अपना डेब्यू किया था लेकिन फिल्म से शमिता को कुछ खास पॉपुलैरिटी हासिल नहीं हुई थी जिसके बाद शमिता ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद शमिता पिछले साल टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 15 वें सीजन में नजर आई थी।
बॉलीवुड में पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में कर के दर्शकों के दिल में जगह बनाई हुई हैं। वही उनकी छोटी बहन सोहा अली खान उनकी तरह फिल्मी दुनिया में कामयाबी हासिल न कर पाई। सोहा ने अपने करियर में कुछ फिल्मों में काम किया है जिसमें से उनकी एक फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को छोड़ कर किसी को ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं हुई कुछ फ्लॉप फिल्में करने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ दिया।
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी फिल्मी बैकग्राउंड से आई है। लेकिन तनीषा काजोल की तरह बॉलीवुड में नाम नहीं कमा पायी। तनीषा ने नील एंड निक्की, सरकार जैसी कुछ गिनी चुनी फिल्मों में काम किया है जो फ्लॉप साबित हुई इसके बाद उन्हें फिल्मों में नहीं देखा गया।
बॉलीवुड एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर आज भी बॉलीवुड में सक्रिय है। 80 90 के दशक में अनिल कपूर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में बॉलीवुड को दी है लेकिन उनके छोटे भाई संजय कपूर उनकी तरह नाम बनाने में असफल रहे। संजय कपूर को फिल्म ‘सिर्फ तुम’ के लिए काफी पॉपुलैरिटी मिली थी लेकिन इसके अलावा उनकी कोई भी फिल्म नहीं चली। जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
पॉपुलर एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अमीषा काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। जिसमें ‘कहो ना प्यार है’, ‘गदर: एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन उनके भाई अस्मित इंडस्ट्री में फ्लॉप रहे। अश्मित पटेल ने मर्डर, फाइट क्लब, नाराज जैसी फिल्मों में काम किया है, जिसमें मर्डर को लोगों का खूब प्यार मिला, लेकिन उनकी बाकी फिल्मों में वो कमाल नहीं दिखा सके।
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है लेकिन उनके भाई लव सिन्हा बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाए। लव सिन्हा ने साल 2010 में फिल्म सदियां से बॉलीवुड में एंट्री की थी ये फिल्म सुपरफ्लॉप रही। जिसके बाद वो किसी भी फिल्म में नहीं नज़र आए।
बॉलीवुड की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने आशिकी 2, एक विलन, हाफ गर्लफ्रेंड जैसी कई हिट फिल्में की है लेकिन उनके छोटे भाई सिद्धांत कपूर का फिल्मी करियर सुपरफ्लॉप रहा है। सिद्धांत ने साल 2013 में फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ से डेब्यू किया, लेकिन अपनी पहचान बनाने में असफल रहे। इस फिल्म के बाद वो अग्ली और जज्बा में भी नजर आए, लेकिन इसके बाद वो किसी फिल्म में नही दिखे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…