बॉलीवुड की इन ऐक्ट्रेसस ने दूसरों का घर तोड़कर बसाया खुद का घर

कहते है शादी बहुत ही खूबसूरत रिश्ता होता है,यह दो लोगों को जन्मों जन्मों तक जोड़के रखता है। लेकीन जब इन्हीं दो लोगों के बीच में कोई तीसरा आ जाता है तो यह अनमोल रिश्ता एक पल में टूट जाता है। पति पत्नी और वो की कहानियों में अक्सर वो ज्यादा जीतता है। हमारी फिल्म इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जिसने किसी का घर तोड़कर खुद का घर बसाया है, चलिए आज जानते हैं बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने दूसरों के पति से शादी की

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा

बॉलीवुड की फिट एंड फाइन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम भी घर तोड़ने के लिए सामने आता है। शिल्पा ने राज कुंद्रा से शादी की है। राज ने शिल्पा के लिए पहली पत्नी कविता कुंद्रा को तलाक दे दिया था। राज कुंद्रा की पूर्व पत्नी ने खुलेआम शिल्पा को तलाक के पीछे का कारण बताया था। आपको बता दें शिल्पा ने इन आरोपों को नाकारा था। शिल्पा पर ये भी इल्जाम है की उन्होंने पैसे के लिए शादी की। आपको बता दें राज कुंद्रा बहुत बड़े बिजनेस मैन है।

रानी मुखर्जी

रानी और आदित्य चोपड़ा

कुछ कुछ होता है से बॉलीवुड में नाम कमाने वाली टॉप एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी की जो कि पहले से ही शादीशुदा थे। आदित्य चोपड़ा की यह दूसरी शादी है। इन दोनों ने चोरी छुपे शादी की थी। कहा जाता है की रानी ने आदित्य से पैसे के लिए शादी की थी। रानी मुखर्जी की वजह से शादी के सात साल बाद आदित्य ने अपनी पत्नी पायल चोपड़ा को तलाक दे दिया था।

लारा दत्ता

लारा दत्ता और महेश भूपति

मिस यूनिवर्स रह चुकीं अभिनेत्री लारा दत्ता ने भारतीय टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी की है। महेश की पहली शादी श्वेता जयशंकर से हुई थी। अगर महेश की पूर्व पत्नी श्वेता जयशंकर की मानी जाए तो लारा दत्ता की वजह से ही उनके स्वर्ग जैसे घर की खुशियां लुट गई थी।

शबाना आजमी

शबाना आजमी और जावेद अख्तर

फेमस शायर कैफे आज़मी की बेटी और टॉप 80s की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी लीजेंड राइटर जावेद अख्तर से शादी की थी।आपको बता दें शबाना से पहले जावेद ने हनी ईरानी से शादी की थी जिनसे जावेद के दो बच्चे जोया अख्तर और फरहान अख्तर है। हनी ईरानी ने शबाना पर घर तोड़ने का आरोप लगाया था। जावेद ने शबाना के लिए अपने बच्चों और पत्नी को छोड़ने का फैसला किया।

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र

बॉलीवुड की डीर्म गर्ल हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी की है। धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे। धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। हेमा और धर्मेंद्र दोनों ने शादी के लिए धर्म बदला था। दोनों ने इस्लाम धर्म कबूल कर चुपचाप निकाह कर लिया था। इसके बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की थी। इस तरह हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बन गईं। शादी के बाद 1981 में प्रकाश कौर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हेमा ने जो कुछ किया वो अच्छा नहीं किया। अगर हेमा की जगह वो होतीं तो ऐसा कभी नहीं करतीं।

करीना कपूर

करीना और सैफ

बॉलीवुड की ‘बेबो’ यानी करीना कपूर ने भी बॉलीवु़ड के नवाब सैफ अली खान से शादी की थी। सैफ की पहली पत्नी का नाम अमृता सिंह है। अमृता से तलाक के बाद सैफ का दिल करीना पर आया। सैफ के अमृता से दो बच्चें भी हैं लेकीन फिलहाल ये फैमली खुश रहती है। और इनमे जितने भी गिले शिकवे थे सब दूर हो गए हैं।

रवीना टंडन

रविना और अनिल

90s की टॉप एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी शादीशुदा आदमी से शादी की।रवीना ने अनिल थडानी से शादी की है। अनिल थडानी की पहली पत्नी का नाम नताशा है।अनिल थडानी की पहली पत्नी ने भी तलाक के पीछे की वजह रवीना टंडन को बताया था। वैसे आपको बता दें रवीना को चाहने वालों को यह उम्मीद नहीं थी।

श्रीदेवी

श्रीदेवी और बोनी कपूर

बॉलीवुड की पहली वोमेन सुपर स्टार श्रीदेवी ने डायरेक्टर बोनी कपूर से शादी की थी। आपको बता दें बोनी ने श्री देवी से शादी करने के लिए अपनी वाइफ मोना को डायवोर्स दिया था। बोनी श्री के प्यार में पागल थे इस वजह से श्री देवी भी बोनी से प्यार करने के लिए खुद को रोक नहीं पाई।मोना ने श्री देवी को ही अपने घर टूटने का जिम्मेदार बताया था।

अमृता अरोड़ा

अमृता अरोड़ा

अमृता ने जिस शख्स से शादी की वह उनकी सबसे खास दोस्त के पति थे। जब उनकी मुलाकात शकील से हुई तो वह पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम निशा राणा था। खास बात ये है कि निशा, अमृता की ही दोस्त थीं। अमृता और शकील की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और एक वक्त ऐसा आया कि दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। शकील ने पत्नी निशा को तलाक देकर अमृता से शादी कर ली। अमृता शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी और उन्होंने आनन-फानन में शकील से शादी की थी। निशा का शकील से तलाक हुआ तो उन्होंने अमृता पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी शादीशुदा जिंदगी में बर्बाद कर दी और वो पति-पत्नी के बीच आईं। निशा ने इंटरव्यूज में सरेआम अमृता पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके पति को चुरा लिया।

Related posts