Entertainment News

जूही चावला से लेकर राधिका मर्चेंट तक,इन सेलीब्रिटी ने की सिर्फ पैसे के लिए शादी

कहते है जब आपको प्यार होता है तो आप सामने वाले की कमी नहीं देखते है। आप नहीं देखते हैं की इन्सान कैसा है लेकीन सिर्फ प्यार में ही ऐसा नहीं होता है, आपके पास पैसे हो तो आपकी लुक और पर्सनेलिटी कोई मैटर नहीं करेगी। आपके पास पैसा है तो आपको विश्व की सबसे सुंदर लड़की मिल जायेगी।और ऐसा हमारे सेलीब्रिटी की लाइफ में भी होता है। हमारे कुछ बॉलीवुड स्टार ने भी सिर्फ पैसे के लिए शादी की है।आइए जानते है उनके के बारे में

जूही चावला

जूही और जय मेहता

जूही चावला 90s की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी है वो मिस इंडिया भी रह चुकी हैं इन्होंने कई एक से बड़कर एक फिल्में दी है।जूही का केरियर जब पीक पर था तब उन्होंने जय महता से शादी कर ली थी। जूही ने काफी दिनों तक अपनी शादी को छुपाया था। अपको बता दें जय मेहता बहुत बड़े बिजनेस मैन है। मेहता ग्रुप एक जाना-माना नाम है जो भारत समेत अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में फैला हुआ है।

सोनम कपूर

सोनम कपूर और आनंद

अनील कपूर की लाड़ली बेटी सोनम कपूर ने 8 मई, 2018 को अपने सुपर-रिच लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी की थी।आपको बता दें लोग इनकी शादी में कर रहे थे कि दूल्हे से ज्यादा सोनम के पिता हैंडसम दिखते है। आनंद एक सक्सेस फुल बिजनेस मैन है,इनकी कई कंपनियां है।

असीन

असीन और राहुल शर्मा

असीन ने गिनी चुनी फिल्मों में ही काम किया है जिनमें वह सलमान के साथ फिल्म रेड्डी, अजय देवगन के साथ फिल्म बोल बच्चन अक्षय के साथ फिल्म बॉस में नजर आई थीं। लेकिन लगातार पिटती फिल्मों के चलते आसिन ने पॉपुलर कंपनी माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी कर ली। आपको बता दें आसीन के पति लुक में इतने खास नहीं दिखते है। लेकिन राहुल की कमाई 100 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है। इतना ही नहीं उनके पास तीन एकड़ का फॉर्महाउस भी है।

आयशा टाकिया

अयासा और फरहान

बॉलीवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस और सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म वॉन्टेड में नजर आने वालीं एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने फिल्मों से दूरी बनाकर रेस्ट्रोरेटर फरहान आजमी से शादी कर ली। बता दें कि फरहान, अबु आजमी के बेटे हैं। फरहान लूक वाइस इतने अच्छे नहीं दिखते हैं लेकिन वह काफी अमीर इंसान है।

एक्टर महालक्ष्मी

महालक्ष्मी और रविंद्र

साउथ की खुबसूरत एक्टर महालक्ष्मी ने डायरेक्टर रविंद्र से शादी की है।आपको बता दें महालक्ष्मी के पहले पति से शादी के बाद काफी विवाद रहे थे. इसलिए दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थी. इसके बाद रविंद्र के रूप में नया हमसफर मिला है और आज वो उनके साथ खुशी भरे पल बिताती हैं। लोगों ने इनकी शादी को लेकर काफी ट्रोल किया था।और आरोप लगाया था की महालक्ष्मी ने सिर्फ पैसे के लिए शादी की है।

किम शर्मा

किम शर्मा और अनिल

बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं मिलने की वजह से किम शर्मा ने अनिल पुंजानी से शादी की।अनिल पुंजानी केनिया में रहकर बिज़नेस करने वाले एक अमीर इंडियन बिज़नेसमैन हैं. अनिल से शादी करने से पहले किम की ज़िंदगी में कार्लोस हुआ करते थे. लेकिन उन्होंने कार्लोस को छोड़कर अनिल से शादी रचाई. कहा जाता है कि अनिल पुंजानी कार्लोस से कहीं ज़्यादा अमीर थे. हालांकि अब किम और अनिल का भी तलाक हो चुका है.

करिश्मा कपूर

करिश्मा और संजय

करिश्मा कपूर ने भी पहले से ही शादीशुदा बिजनेसमेन संजे कपूर से शादी की। कहा जाता है कि करिश्मा की मां इस शादी के लिए इसलिए राजी थी क्योंकि संजे कपूर काफी अमीर थे लेकिन ये रिश्ता ज्यादा टाइम नहीं चला। आपको बता दें करिश्मा 90s की टॉप एक्ट्रेस थी और काफी खूबसूरत भी थी लेकिन संजय लुक में खास नहीं दिखते है।

मान्यता दत्त

संजय और मान्यता

कहा जाता है कि मान्यता दत्त संजय दत्त एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन संजय दत्त पहले एक नहीं दो शादियां कर चुके थे। वहीं उनकी एक बेटी भी थी लेकिन मान्यता को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा। क्योंकि संजय काफी आमिर इंसान है।और बॉलीवुड में उनका काफी नाम था

करीना कपूर

करीना कपूर और सैफ

करीना कपूर अब मिसेज़ नवाब बन चुकी हैं। करीना और सैफ की जोडी को किसी ने पसंद नहीं किया था।करीना ने शाहिद से प्यार तो किया लेकिन जब शादी की बात आई तो वो सैफ़ की हो बैठीं. बहुत लोग मानते हैं कि शाहिद के साथ इतना प्यार होने के बाद भी करीना ने पैसों की वजह से ही सैफ़ को चुना और उसने शादी कर ली।

रधिका मर्चेंट

राधिका और अनंत

देश के सबसे बड़े बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत उनकी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से सगाई की है। आपको बता दें राधिका काफी खुबसूरत है वहीं अनंत का वजन काफी ज्यादा बड़ गया है। और उन दोनों की जोड़ी बिलकुल भी नहीं जम रही है।लोग इनकी जोड़ी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं लोग कह रहे है कि सिर्फ पैसे की वजह से इनकी शादी हुई है।
Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago