तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले एक्टर घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। नट्टू काका पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और एक्टर अंगद बेदी के घर दोबारा खुशियों ने दस्तक दी है. नेहा ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के रूप में बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि नेहा ने जुलाई के महीने में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और अब वो फिर से मां बन गई हैं. अंगद बेदी ने नेहा के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर फैंस को खुशियां जाहिर की है।
मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में रेव पार्टी करने के मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 15 घंटे चली पूछताछ के बाद रविवार को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आर्यन के अलावा मुनमुन धामेचा और अरबाज सेठ मर्चेंट को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों को एक दिन की रिमांड पर एनसीबी को सौंपा गया है।
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी के 88 वर्षीय पिता का निधन हो गया है। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गंभीर हालत के चलते उन्हें अस्पताल में भी भर्ती किया गया था। हालांकि, हफ्ते भर पहले ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।
साउथ स्टार सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य ने अलग होने का फैसला कर लिया है. सामंथा को तलाक के बाद एलिमनी के तौर पर 50 करोड़ रुपये मिलेंगे। हालांकि, सामंथा ने कथित तौर पर एलिमनी लेने से इनकार कर दिया है। वही एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सामंथा को पहले ₹200 करोड़ से अधिक की एलिमनी दी जा रही थी, लेकिन सामंथा अपने रिश्ते को खत्म करने के लिए एक रुपये भी नहीं चाहती है इसलिए उन्होंने एलिमनी के पैसे लेने से इंकार कर दिया.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…