आज के बॉलीवुड समाचार | Today’s Bollywood News: 19 March 2022

Bollywood updates

गिरीश मलिक के 17 वर्षीय बेटे की होली के मौके पर हुई मौत

Girish Malik
Girish Malik’s 17-year-old son dies after falling from 5th floor of his building

तोबराज फिल्म के निर्देशक गिरीश मलिक के घर होली के मौके पर एक दुखद हादसा हो गया है। निर्देशक के 17 वर्षीय बेटे मनन की मुंबई में अंधेरी स्थित घर की पांचवी मंजिल से गिरने से मौत हो गई है। मनन को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी.

विवेक अग्निहोत्री को मिली ‘वाय’ श्रेणी की सुरक्षा

Vivek Agnihotri
The Kashmir Files Director Vivek Agnihotri Gets ‘Y’ Security

बॉलीवुड फिल्म निर्माता और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाने को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रहीं हैं. जिसके बाद विवेक को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उनकी सुरक्षा के लिए चार से पांच सशस्त्र कमांडो को तैनात किया गया है।

यौन उत्पीड़न मामले में अभिनेता दिलीप की बढ़ीं मुश्किलें

यौन उत्पीड़न के मामले में अभिनेता दिलीप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. केरल हाईकोर्ट ने साल 2017 के मलयालम अभिनेत्री के साथ मारपीट मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारियों को कथित रूप से धमकाने के मामले में जांच पर रोक लगाने से इनकार किया है। कोर्ट ने याचिका पर अंतिम सुनावाई की तिथि भी 28 मार्च कर दी है।

टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ का ट्रेलर रिलीज

Tiger Shroff
The trailer of Tiger Shroff’s ‘Heropanti 2’ is out now

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म टाइगर श्रॉफ की साल 2014 में आई हीरोपंती का सीक्वल है. फिल्म के ट्रेलर में टाइगर का एक्शन और नवाजुद्दीन सिद्दकी का अलग अंदाज देखा गया जिसके बाद फैन्स फिल्म को देखने के लिए उत्साहित है.

बच्चन पांडे के रिलीज होते ही उठी बॉयकॉट की मांग

Akshay Kumar
#BoycottBachchanPandey trends after Akshay Kumar-starrer movie hits theater

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बच्चन पांडे सिनेमाघरों में पहुँच चुकी है फिल्म के रिलीज होते ही उसे बॉयकॉट करने की मांग भी उठी. दरअसल अक्षय फिल्म में निगेटिव रोल निभा रहे है, उनकी एक आंख कांच की है और बात-बात पर मर्डर करते हैं. ऐसे मे उनके कैरेक्टर को पांडे सरनेम देने से लोग भड़क गए है. लोगों का कहना है कि बॉलीवुड जानबूझकर हिंदुओं और ब्राह्मणों की नगेटिव इमेज दिखाता है.

Related posts