बॉलीवुड हो या टेलीविज़न सेलेब्स के बीच कई बार बहस होती देखी गयी है. अक्सर सेलेब्स को पर्सनल मुद्दों पर लड़ते देखा गया है और कई बार सेलेब्स के बीच की ये लड़ाई सोशल मीडिया पर कैट फाइट की तरह भी सामने आयी है. तो आइये आज जानते है किन किन सेलेब्स के बीच कैट फाइट हो चुकी है.
सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी और बोल्ड फैशन के चलते वायरल हुई बिग बॉस फेम मॉडल उर्फी जावेद और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम एक्ट्रेस चाहत खन्ना के बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर कैट फाइट देखने को मिली. दोनों के बीच कैट फाइट उर्फी के कपड़ों पर चाहत खन्ना के बयान से शुरू हुई थी. चाहत ने उर्फी के फैशन सेंस की आलोचना थी। जिसके बाद उर्फी ने पलटवार करते हुए चाहत की पर्सनल लाइफ, तलाक पर निशाना साधा था. जिसके बाद चाहत ने उर्फी को क्लासलेस कह दिया था और उन्होंने उर्फी को सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया.
देवोलीना भट्टाचार्जी और निया शर्मा के बीच ट्वीट वॉर हो चुका है. दोनों के बीच एक्टर पर्ल वी पुरी पर लगे रेप के आरोप के बाद कैट फाइट हुई थी. इस विवाद में निया ने विक्टिम के सपोर्ट में पेंडेमिक के चलते धरना और कैंडल मार्च नहीं कर सकते है की बात की थी साथ ही उन्होंने देवोलीना के डांस रील्स बनाने पर कमेंट करते हुए कहा था कि दीदी को वो बकवास डांस रील्स बनाने से पहले प्रैक्टिस करने की जरूरत है. इस पर देवोलीना ने जवाब देते हुए कहा कोई छोटी को बता दो, सिर्फ फैशन सिक्ल्स दिखाने से कोई इंसान नहीं बन जाता है. अच्छी सोच और अच्छे दिल की जरूरत होती है, जिसकी कमी दिख रही है. वही अपने डांस रील्स के कमेंट पर जवाब देते हुए देवोलीना ने कहा मैंने अपनी रील्स बढ़िया की या नहीं कीं ये मेरे फैन्स को डिसाइड करने दो. यहां पर भी जज बन गई. बेहतर होगा अपने फोटोशूट्स पर फोकस करो.
विवाह फिल्म से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस अमृता राव और एक्ट्रेस ईशा देओल के बीच भी कैट फाइट हो चुकी है. अमृता राव की को एक्ट्रेस ईशा देओल ने साल 2006 की फिल्म ‘प्यारे मोहन’ के सेट पर उन्हें थप्पड़ मार दिया था. खबरों के अनुसार अमृता और ईशा के बीच कुछ विवाद हो गया था जिस वजह से उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया था. वही ईशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के पैकअप के बाद अमृता ने फिल्म के डायरेक्टर और कैमरामैन के सामने उन्हें गली दी थी जिसके बाद अपने स्वाभिमान और मर्यादा की रक्षा के लिए ईशा ने ये कदम उठाया.
बिपाशा बसु भी इस लिस्ट में शामिल है. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा को बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर ने लड़ाई में थप्पड़ तक मारा था. बिपाशा और करीना के बीच लड़ाई फिल्म ‘अजनबी’ के सेट से शुरू हुई थी. फिल्म के सेट पर बेबो के डिजाइनर ने कथित तौर पर उसकी सहमति के बिना बिपाशा की मदद की जिसके बाद उनके बीच विवाद हुआ था वही इस विवाद के दौरान करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली कहा था साथ ही उन्हें चांटा भी लगा दिया था. वही बिपाशा ने करीना के साथ कभी काम न करने का फैसला लिया था.
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच भी काफी लड़ाई हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट की माने दो एक्ट्रेस के बीच लड़ाई एक्टर अजय देवगन को लेकर हुई थी. दरअसल उस समय दोनों एक्ट्रेस ही अजय देवगन को पसंद करती थीं. लेकिन अजय रवीना को डेट कर रहे थे. लेकिन कुछ समय बाद में वो करिश्मा की तरफ आकर्षित होने लगे थे और अजय रवीना के बीच दूर आयी. जिसके चलते दोनों एक्ट्रेस के बीच काफी लड़ाई हुई वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लड़ाई के दौरान एक बार रवीना और करिश्मा ने एक दूसरे के बाल ही नोच दिए थे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…