विक्की कौशल पहुंचे दिल्ली के सबसे हॉन्टेड महल, क्या है इस भूली भटियारी महल की कहानी

vicky kaushal

फिल्म राजी, संजू और उरी के बाद बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुके एक्टर विक्की कौशल पहली बार हॉरर फिल्म से दर्शको को डराने आ रहे है। विक्की इस समय अपनी फिल्म “भूत आर्ट वन: द हॉन्टेड शिप” के प्रमोशन में बिजी है।फिल्म के प्रमोशन के लिए विक्की विक्की फिल्म के निर्देशक भानु प्रताप सिंह के साथ दिल्ली के एक भूतिया महल जा पहुंचे। इस महल का नाम ‘भूली भटियारी का महल’ है यह महल काफी हॉन्टेड माना जाता है, यहां विजिट कर विक्की ने काफी हिम्मत दिखाई है। विक्कीऔर भानु ने इस महल के अंदर जा कर भी फोटोज क्लिक करवाई।

Vicky kaushal and Bhanu

आइये हम आपको इस भूतिया महल के इतिहास के बारे में बताते है। ये महल दिल्ली के करोल बाग में है। अब आप सोच रहे होंगे की शहर के बीच इतने भीड़ भाड़ वाले इलाके में ये हॉन्टेड प्लेस कहा से आया? दरअसल भूली भटियारी का महल तुगलक वंश के सुल्तान फिरोज शाह तुगलक ने 14वीं शाताब्दी में बनवाया था।यह महल अजीबोगरीब घटनाओं के लिए प्रसिद्ध है। रात को यहां पैरानॉर्मल गतिविधियों का अनुभव किया गया है। दिन के समय भी यदि आप इस स्थान पर अकेले जाएंगे, तो आपको हवा में एक अजीब सी हलचल महसूस होगी। कहते हैं इस महल में नकारात्मक शक्तियों का कब्जा है। यहां एक रानी की आत्मा भटकती है, जिसने यहां दम तोड़ा था।

ऐसी धारणा है कि कई गार्डों ने यहां रात में रानी के साए को घूमते हुए देखा है। कोई भी गार्ड यहां एक दिन से ज्यादा नहीं टिक पाया है।सूर्यास्त के बाद यहां प्रवेश वर्जित है। दिल्ली पुलिस शाम होते ही इस महल की ओर जाने वाले रोड की मोड़ पर बैरिकेटर लगाकर रास्ता बंद कर देती है।

इतने डरावने महल में विक्की का फिल्म प्रमोशन करने जाना काम के प्रतिउनकी निष्ठा और लगन को बताता है।फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने एक कम्पैन शुरू किया है जिसके तहत आप अपने शहर की सबसे हॉन्टेड प्लेस का नाम बताएं, विकी और उनकी टीम वहां फिल्म का प्रमोशन करने जा सकते हैं। मेकर्स ने इसे भूत इन माय सिटी कैम्पेन का नाम दिया है।

Vicky kaushal promote Bhoot

वैसे आपको बता दे निजी जिंदगी में विक्की कौशल भूतिया कहानियों और जगहों से दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं। लेकिन एक अभिनेता के तौर पर उन्होंने इस फिल्म को स्वीकार किया। सिर्फ हॉन्टेड जगह ही नहीं बल्कि विक्की को इस फिल्म से पहले गहरे पानी से भी डर लगता था लेकिन फिल्म में उन्होंने कुछ सीन पानी के अंदर भी शूट किए जिसकी शूटिंग घंटो चली थी। इस फिल्म के माध्यम से विक्की ने एक कलाकार के तौर पर खुद को निखारने का पूरा प्रयास किया। इस फिल्म में विक्की के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएगी। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज हो रही है।

Related posts