विवेक ओबरॉय मना रहे अपना 46वां जन्मदिन, जानिए उनकी नेटवर्थ, करियर

Vivek Oberoi

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय आज यानि 3 सितम्बर को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे है. विवेक ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिल में जगह बनाई थी. तो आज उनके जन्मदिन पर जानते है उनका फिल्मी करियर कैसा रहा.

विवेक ओबरॉय का जन्म 3 सितंबर 1976 को हैदराबाद में हुआ था। विवेक के पिता का नाम सुरेश ओबरॉय है जोकि बॉलीवुड के वेटरन अभिनेता हैं। उनकी मां का नाम यशोधरा ओबेरॉय है। विवेक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद पब्लिक स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढाई मेयो अजमेर से की. फिल्मी परिवार से होने के कारण उन्हें भी एक्टिंग में दिलचस्पी थी इसलिए वो अपने पढ़ाई पूरी करने के बाद अभिनय सीखने न्यूयॉर्क चले गए थे.

विवेक ओबरॉय का करियर

विवेक ओबरॉय ने रामगोपाल वर्मा की फिल्म से अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था. अभिनेता ने साल 2002 में आयी कंपनी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। विवेक को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया था।

Vivek Oberoi
Vivek Oberoi’s career

इसके बाद उन्होंने रोड, डीएम, साथिया, क्यूँ ! हो गया ना, मस्ती, युवा और द किसना जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया। साल वर्ष 2006 में विवेक फिल्म ओमकारा में नज़र आये थे. इसके बाद विवेक को एक सच्ची घटना पर आधारित शूट आउट ऐट लोखंडवाला में गैंगस्टर की भूमिका में देखा गया जिसमे उन्हें काफी पसंद किया गया था. वही विवेक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में उनका किरदार निभा चुके है. इन दिनों विवेक अपनी नई फिल्म ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ से ओटीटी डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं।

विवेक ओबरॉय की शादी

Vivek Oberoi
Vivek Oberoi with family

अपने करियर में विवेक ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को डेट किया था लेकिन उनका रिश्ता नहीं चल सका. विवेक ओबरॉय ने साल 2010 में प्रियंका अल्वा से शादी रचाई थी. वह कर्नाटक के मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी है। कपल के दो बच्चे हैं, एक बेटा-विवान ओबरॉय और बेटी अमाया निर्वाण ओबरॉय।

विवेक ओबरॉय की नेटवर्थ

कई हिट फिल्मों में काम कर चुके विवेक बॉलीवुड में जिस जगह के हकदार दे वो नहीं बना पाए. रिपोर्ट्स के अनुसार विवेक ओबेरॉय की कुल संपत्ति सौ करोड़ से अधिक है। विवेक ओबेरॉय दो कंपनियों ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट और कर्म इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं जो हाउसिंग क्षेत्र में हैं। ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट एक प्रोडक्शन हाउस है। विवेक अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू में एक आलीशान बंगले में रहते हैं। विवेक का बंगला 2100 वर्ग फुट में फैला है जिसे करीब 14.25 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा गया था. विवेक के पास अन्य कई प्रॉपर्टी हैं।

Vivek Oberoi
Vivek Oberoi’s networth

विवेक ओबेरॉय को लग्जरी कार का शौक हैं। उनके पास 4 करोड़ के करीब क्रिसलर 300 सी लिमोसिन, 2.92 करोड़ की लेम्बोर्गिनी गेलार्डो, 87 लाख की मर्सिडीज जीएलएस 350डी और 67 लाख की मर्सिडीज जीएलई 250 डी जैसी कई लग्जरी कारें हैं।

Related posts