टीवी की दुनियां में कई ऐसे आर्टिस्ट है जिन्होंने बचपन में अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में राज किया था। उन्होंने बचपन से ही अपने किरदारों से लोगों का दिल जीत लिया है।कुछ ऐक्टर्स अभी भी छोटे पर्दे पर अच्छा काम कर रहे हैं और कुछ समय के साथ गायब हो चुके हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही ऐक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जो बचपन में अपनी क्युटनेस से फैंस के दिलों पर राज कर रहे थे, अब बड़े होने के बाद अपने लुक से फैंस को हैरान कर रहे हैं।
16 साल पहले ‘शाका लाका बूम बूम’ का संजू बहुत ही हैंसम हो गए हैं। शो में संजू का रोल ऐक्टर किंशुक वैद्य ने किया था, जो अब 26 साल के हो चुके हैं।
16 साल पहले टीवी पर शुरू हुए सीरियल ‘सोन परी’ की 2 चोटियों वाली फ्रूटी का नया अवतार देखकर तो आपको यकीन ही नहीं होगा। यह तन्वी हेगड़े हैं। वह काफी बड़ी हो गई हैं।
अवनीत कौर ने ‘डांस इंडिया डांस’ में बतौर प्रतियोगी अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में ऐक्टिंग की ओर रुख कर लिया। अवनीत ने मेरी मां, सावित्री, एक मुट्ठी आसमान, हमारी सिस्टर दीदी जैसे शो किए।
ऐक्टर सिद्धार्थ निगम अब काफी बड़े हो गए हैं। इन दिनों ‘अलादीन’ शो में काम कर रहे सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत बॉलिवुड फिल्म में एक बच्चे के डबल रोल के साथ की थी।
हिबा नवाब ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड ऐक्टर की शी। उन्होंने टीवी पर ‘श्श्श्श्श्…. फिर कोई है’, ‘सात फेरे’, ‘लो हो गई पूजा आपकी’ जैसे पॉप्युलर टीवी शो में काम किया था। हिबा अभी कॉमिडी सीरियल ‘जीजाजी छत पर हैं’ में ‘इलायची जी’ का लीड रोल निभा रही हैं।
साल 2012 में टीवी सीरियल ‘फुलवा’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकीं जन्नत जुबैर रहमानी अब 17 साल की हो गई हैं। हालांकि वह इस समय अपनी उम्र से बड़े और मैच्योर किरदार निभा रही हैं।अर्शिफा खान’पापा बाई चांस’ फेम ऐक्ट्रेस अर्शिफा खान ने वीरा, ये है मोहब्बतें, बाल वीर जैसे टीवी शो में बतौर चाइल्ड ऐक्टर काम किया है। 15 साल की हो चुकी अर्शिफा पिछले कुछ सालों में काफी बदल गई हैं। वीरा में गुंजन की भूमिका निभाने के लिए अर्शिफा को सबसे ज्यादा याद किया जाता है।
कभी अलविदा न कहना’ का वो छोटा लड़का याद है जिसने शाहरुख खान के बेटे का रोल निभाया था? वो क्यूट बच्चा अपनी स्माइल से हमें लुभा गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये असल में एक लड़की थी। जी हां, ये किरदार निभाया था अहसास चन्ना ने जिन्हें हम अब कई वेब सीरीज और वायरल वीडियोज में देख चुके हैं। अहसास अभी भी ग्लैमर की दुनिया में एक्टिव हैं और अपने एक्टिंग स्किल्स को और बेहतर बना रही हैं।
बालिका वधु’ के नाम से फेमस हुई अविका गौर यकीनन अपने सीरियल से बहुत ज्यादा फेमस हो गई थीं। पहले वो एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर फेमस थीं और अब वो बतौर नायिका भी काम कर रही हैं। सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में भी अविका गौर ने बहुत अहम रोल निभाया है और साथ ही साथ उन्होंने अब अपने करियर पर फोकस करना शुरू कर दिया है।
टीवी सीरियल ‘देवों के देव.. महादेव’ की छोटी पार्वती यानि अनुष्का सेन अब बड़ी हो गई हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी स्टाइलिश पिक्चर्स से भरा हुआ है। वो कुछ टीवी शो जैसे ‘यहां मैं घर घर खेली, अमृत मंथन, हार-जीत’ आदि में किरदार निभा चुकी हैं और अब सोशल मीडिया सेलेब बन चुकी हैं।
बहुत ही कम लोगों को पता है कि पटियाला बेब्स फेम अशनूर कौर पहले बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं। अशनूर ने सीरियल ‘झांसी की रानी’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी और अब देखिए वो कितनी बदल गई हैं। अशनूर अपने करियर पर फोकस कर रही हैं और वो अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं।
टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ का छोटा जगिया यानि अविनाश मुखर्जी टीवी की दुनिया में काफी एक्टिव हैं। बालिका वधु के शुरू होने के पहले 2008 के सीरियल ‘रामायण’ में युवा भरत का किरदार अविनाश निभा चुके थे। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया और अभी ‘शक्ति- अस्तित्व के अहसास की’ टीवी सीरियल में काम कर रहे हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…