किंशुक वैद्य से लेकर जन्नत जुबैर तक टीवी के ये बाल कलाकार हो चुकेंं हैं बोल्ड कलाकार

Tv child artist actor

टीवी की दुनियां में कई ऐसे आर्टिस्ट है जिन्होंने बचपन में अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में राज किया था। उन्होंने बचपन से ही अपने किरदारों से लोगों का दिल जीत लिया है।कुछ ऐक्टर्स अभी भी छोटे पर्दे पर अच्छा काम कर रहे हैं और कुछ समय के साथ गायब हो चुके हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही ऐक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जो बचपन में अपनी क्युटनेस से फैंस के दिलों पर राज कर रहे थे, अब बड़े होने के बाद अपने लुक से फैंस को हैरान कर रहे हैं।

किंशुक वैद्य

kinshuk vaidya
किंशुक वैद्य

16 साल पहले ‘शाका लाका बूम बूम’ का संजू बहुत ही हैंसम हो गए हैं। शो में संजू का रोल ऐक्टर किंशुक वैद्य ने किया था, जो अब 26 साल के हो चुके हैं।

तनवी हेगड़े

tanhvi heagde
तनवी हेगड़े

16 साल पहले टीवी पर शुरू हुए सीरियल ‘सोन परी’ की 2 चोटियों वाली फ्रूटी का नया अवतार देखकर तो आपको यकीन ही नहीं होगा। यह तन्वी हेगड़े हैं। वह काफी बड़ी हो गई हैं।

अवनीत कौर

avneet Kaur
अवनीत कौर

अवनीत कौर ने ‘डांस इंडिया डांस’ में बतौर प्रतियोगी अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में ऐक्टिंग की ओर रुख कर लिया। अवनीत ने मेरी मां, सावित्री, एक मुट्ठी आसमान, हमारी सिस्टर दीदी जैसे शो किए।

सिद्धार्थ निगम

Siddharth Nigam
सिद्धार्थ निगम

ऐक्टर सिद्धार्थ निगम अब काफी बड़े हो गए हैं। इन दिनों ‘अलादीन’ शो में काम कर रहे सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत बॉलिवुड फिल्म में एक बच्चे के डबल रोल के साथ की थी।

हिबा नवाब

hiba nawab
हिबा नवाब

हिबा नवाब ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड ऐक्टर की शी। उन्होंने टीवी पर ‘श्श्श्श्श्…. फिर कोई है’, ‘सात फेरे’, ‘लो हो गई पूजा आपकी’ जैसे पॉप्युलर टीवी शो में काम किया था। हिबा अभी कॉमिडी सीरियल ‘जीजाजी छत पर हैं’ में ‘इलायची जी’ का लीड रोल निभा रही हैं।

जन्नत जुबैर रहमानी

jannat jubair
जन्नत जुबैर

साल 2012 में टीवी सीरियल ‘फुलवा’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकीं जन्नत जुबैर रहमानी अब 17 साल की हो गई हैं। हालांकि वह इस समय अपनी उम्र से बड़े और मैच्योर किरदार निभा रही हैं।अर्शिफा खान’पापा बाई चांस’ फेम ऐक्ट्रेस अर्शिफा खान ने वीरा, ये है मोहब्बतें, बाल वीर जैसे टीवी शो में बतौर चाइल्ड ऐक्टर काम किया है। 15 साल की हो चुकी अर्शिफा पिछले कुछ सालों में काफी बदल गई हैं। वीरा में गुंजन की भूमिका निभाने के लिए अर्शिफा को सबसे ज्यादा याद किया जाता है।

अहसास चन्ना

Ahsaas Channa
अहसास चन्ना

कभी अलविदा न कहना’ का वो छोटा लड़का याद है जिसने शाहरुख खान के बेटे का रोल निभाया था? वो क्यूट बच्चा अपनी स्माइल से हमें लुभा गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये असल में एक लड़की थी। जी हां, ये किरदार निभाया था अहसास चन्ना ने जिन्हें हम अब कई वेब सीरीज और वायरल वीडियोज में देख चुके हैं। अहसास अभी भी ग्लैमर की दुनिया में एक्टिव हैं और अपने एक्टिंग स्किल्स को और बेहतर बना रही हैं।

अविका गौर

avika gaur
अविका गौर

बालिका वधु’ के नाम से फेमस हुई अविका गौर यकीनन अपने सीरियल से बहुत ज्यादा फेमस हो गई थीं। पहले वो एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर फेमस थीं और अब वो बतौर नायिका भी काम कर रही हैं। सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में भी अविका गौर ने बहुत अहम रोल निभाया है और साथ ही साथ उन्होंने अब अपने करियर पर फोकस करना शुरू कर दिया है।

अनुष्का सेन

anushka sen
अनुष्का सेन

टीवी सीरियल ‘देवों के देव.. महादेव’ की छोटी पार्वती यानि अनुष्का सेन अब बड़ी हो गई हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी स्टाइलिश पिक्चर्स से भरा हुआ है। वो कुछ टीवी शो जैसे ‘यहां मैं घर घर खेली, अमृत मंथन, हार-जीत’ आदि में किरदार निभा चुकी हैं और अब सोशल मीडिया सेलेब बन चुकी हैं।

अशनूर कौर

ashnur Kaur
अशनुर कौर

बहुत ही कम लोगों को पता है कि पटियाला बेब्स फेम अशनूर कौर पहले बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं। अशनूर ने सीरियल ‘झांसी की रानी’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी और अब देखिए वो कितनी बदल गई हैं। अशनूर अपने करियर पर फोकस कर रही हैं और वो अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं।

अविनाश मुखर्जी

Avinash Mukherjee
अविनाश मुखर्जी

टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ का छोटा जगिया यानि अविनाश मुखर्जी टीवी की दुनिया में काफी एक्टिव हैं। बालिका वधु के शुरू होने के पहले 2008 के सीरियल ‘रामायण’ में युवा भरत का किरदार अविनाश निभा चुके थे। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया और अभी ‘शक्ति- अस्तित्व के अहसास की’ टीवी सीरियल में काम कर रहे हैं।

Related posts