Entertainment News

धनतेरस क्यों मनाई जाती है,और इस साल धनतेरस का मुहूर्त

बस कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है.दिवाली से पहले धनतेरस मनाने की परंपरा है.हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है.इस खास दिन लोग जमकर खरीददारी करते हैं. मान्यता है,कि धनतेरस पर सोना, चांदी, बर्तन और अन्या चीजें खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. वहीं घर में हमेशा बरकत बनी रहे, इसलिए धनतेरस के दिन विधि विधान के साथ माता लक्ष्मी, भगवान धन्वं‍तरि और कुबेर देवता की पूजा करनी चाहिए.

धनतेरस कब है(when is dhanteras)

धनतेरस 10 नवंबर को है

इस साल धनतेरस की तिथि 10 नवंबर को दोपहर 12:35 बजे से शुरू होगी और अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर 01:57 बजे समाप्त होगी. बता दें कि धनतेरस के दिन प्रदोष काल में पूजा होती है. इसलिए धनतेरस 10 नवंबर को ही मनाई जाएगी. शुभ मुहूर्त की बात करें तो इस दिन धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06:02 बजे से रात 08:00 बजे तक रहेगा. यानी पूजा के लिए आपके पास करीब 01 घंटा 58 मिनट तक का समय रहेगा.

धनतेरस मनाने के पीछे की पौराणिक कथा(The mythological story behind celebrating Dhanteras)

भगवान धन्वंतरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुआ थे

शास्त्रों के मुताबिक, जब समुद्र मंथन हुआ था उस समय भगवान धन्वंतरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुआ थे. वो समय कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि थी.यही वजह है कि इस दिन को धनतेरस या धनत्रयोदशी के रूप में जाना जाता है. भगवान धन्वंतरि को विष्णु जी का अंश माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि हाथों में कलश लेकर प्रकट हुए थे. इस वजह से धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. कहते हैं,कि इससे धन, सौभाग्य, वैभव और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है.

एशियाई पैरा गैम्स में तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीतने वाली,शीतल देवी की कहानी

धनतेरस की पूजा विधि(Dhanteras puja method)

घी या तेल के दीपक के साथ धूप और अगरबत्ती जलाएं

1.मंदिर या पूजा वाली जगह को साफ कर के गंगा जल छिड़क दें

2.अब चौकी पर लाल कपड़ा बिछा देंइसके बाद भगवान धन्वंतरि, कुबेर देवता और मां लक्ष्मी की मूर्ति या फोटा स्थापित करें

3.अक्षत रोली लगाने के बाद प्रतिमा पर लाल फूल अर्पित करेंघी या तेल के दीपक के साथ धूप और अगरबत्ती जलाएं

4.आपने जो भी नया खरीदा है, जैसे-गहने, बर्तन या अन्य कोई चीजें उसे चौकी पर भगवाम और माता लक्ष्मी के सामने रख दें

5.लक्ष्मी चालीस और स्त्रोत समेत कुबेर स्त्रोत का भी पाठ करें

6.मां लक्ष्मी की आरती के बाद मंत्रों का जाप करेंअब मिठाई का भोग लगाकर धनतेरस की पूजा संपन्न करें

धनतेरस के दिन कौनसे कपड़े पहनें(What clothes to wear on Dhanteras)

धनतेरस के दिन लाल रंग के कपड़े पहनें

धनतेरस के दिन पुरुष रेड सिल्क कुर्ता पहन सकते हैं.पारंपरिक लुक के लिए रेड सिल्क धोती सूट भी पहन सकते हैं. महिलाएं कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ लाल साड़ी पहन सकती हैं.

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Career After 12th in Arts: 12वीं आर्ट्स के बाद रियर ऑप्शन

कला के विषय में संदर्भ और स्थिति दिन-प्रतिदिन बदल रही है। यह छात्रों के लिए…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) यदि…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) प्यार…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े

आज का कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope) (जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है) जो…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े

आज का मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope) (जिनका नाम चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ से शुरू होता है) यदि…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) आज…

3 सप्ताह ago